Cholesterol Symptoms in Legs: अगर आपको भी चलते वक्त पैरों में भारीपन और हल्का दर्द महसूस हो रहा, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें। पैरों की त्वचा का बदलना, भारीपन और हल्का दर्द जैसे लक्षण कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने के संकेत हैं। कोलेस्ट्रॉल सिर्फ दिल की बीमारी या वजन बढ़ने की वजह नहीं होती है। इसकी और भी कई वजह हो सकती हैं। जिसके संकेत आपकों पैरों से मिल जाता है।
पैर दे रहे कोलेस्ट्रॉल का इशारा?
यदि आप चलने के दौरान या रात के समय पैरों में दर्द, भारीपन या ऐंठन महसूस कर रहे हैं, तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन की तरफ इशारा करता है। यह कोलेस्ट्रॉल के कारण धमनियों में रुकावट के चलते होता है। कोलेस्ट्रॉल की वजह से रक्त का प्रवाह भी बाधित होने लगता है। पैरों की त्वचा फीकी या बैंगनी रंग की दिखाई देने लगती है। साथ ही इसे छूने पर हल्का दर्द भी महसूस होता है।
तुरंत डॉक्टर से लें परामर्श
यदि पैरों में कोई छोटा सा घाव भी लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा है, तो आपको तुरंत इलाज करवाना चाहिए। क्योंकि यह खराब रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है। बालों का गिरना और उगना बंद हो जाना भी संकेत देता है कि रक्त का संचार शरीर में ठीक से नहीं हो रहा है। अगर आपकों इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।