Home > लाइफस्टाइल > पैरों में हो रही सूजन, किसी बड़ी बिमारी का दे रहे सकेंत, जा सकती है जान! तुरंत करें इलाज

पैरों में हो रही सूजन, किसी बड़ी बिमारी का दे रहे सकेंत, जा सकती है जान! तुरंत करें इलाज

Cholesterol Symptoms in Legs: कोलेस्ट्रॉल के लक्षण सिर्फ दिल तक सीमित नहीं होते, बल्कि पैरों में भी इसके लक्षण नजर आते हैं। आइए जानते हैं पैरों में हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण

Published By: Preeti Rajput
Last Updated: July 4, 2025 15:06:20 IST

Cholesterol Symptoms in Legs:  अगर आपको भी चलते वक्त पैरों में भारीपन और हल्का दर्द महसूस हो रहा, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें। पैरों की त्वचा का बदलना, भारीपन और हल्का दर्द जैसे लक्षण कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने के संकेत हैं। कोलेस्ट्रॉल सिर्फ दिल की बीमारी या वजन बढ़ने की वजह नहीं होती है। इसकी और भी कई वजह हो सकती हैं। जिसके संकेत आपकों पैरों से मिल जाता है।

पैर दे रहे कोलेस्ट्रॉल का इशारा? 

यदि आप चलने के दौरान या रात के समय पैरों में दर्द, भारीपन या ऐंठन महसूस कर रहे हैं, तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन की तरफ इशारा करता है। यह कोलेस्ट्रॉल के कारण धमनियों में रुकावट के चलते होता है। कोलेस्ट्रॉल की वजह से रक्त का प्रवाह भी बाधित होने लगता है। पैरों की त्वचा फीकी या बैंगनी रंग की दिखाई देने लगती है। साथ ही इसे छूने पर हल्का दर्द भी महसूस होता है।

आमिर खान के अब्बू के अब्बू कहां से रखते थे ताल्लुक? खुद सुपरस्टार ने किया बड़ा खुलासा, जवाब सुन फटी रह जाएंगी आंखें

तुरंत डॉक्टर से लें परामर्श

यदि पैरों में कोई छोटा सा घाव भी लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा है, तो आपको तुरंत इलाज करवाना चाहिए। क्योंकि यह खराब रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है। बालों का गिरना और उगना बंद हो जाना भी संकेत देता है कि रक्त का संचार शरीर में ठीक से नहीं हो रहा है। अगर आपकों इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। 

 Ramayana: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रामायण के लक्ष्मण, इस एक्टर की नेटवर्थ देख नवाब खानदान के भी उड़े होश

 

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे