नई दिल्ली. Happy Kartik Purnima 2019 Shayari in Hindi: कार्तिक पूर्णिमा हिंदू और जैन समुदाय के लिए एक पवित्र त्योहार है. इस त्योहार को त्रिपुरी पूर्णिमा और त्रिपुरारी पूर्णिमा जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है, यह दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में बडें रूप से मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 12 नवंबर को पड़ रहा है जो कार्तिक माह में पंद्रहवें चंद्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा का एक लंबा और समृद्ध इतिहास है क्योंकि आमतौर पर यह माना जाता है कि यह दिन त्रिपुरारी से अपना नाम उधार लेता है, जो ओग्रे त्रिपुरासुर का दुश्मन है. त्रिपुरारी भगवान शिव का दूसरा रूप है और कहानी यह है कि कार्तिक पूर्णिमा पर, शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था.
त्रिपुरासुराह, जो कि तीन राक्षसों विद्यांमाली, ताराक्ष और वीरवाण को दिया गया एक सामूहिक नाम है, देवताओं को वश में करने और अंतरिक्ष में तीन शहरों, त्रिपुरा को बनाने के बाद उनके नियंत्रण में पूरी दुनिया थी. इस विशेष दिन पर, भगवान शिव ने राक्षसों को एक तीर से मार दिया था. इस दिन को देवताओं को इतना प्रभावित किया था कि इसे रोशनी के त्योहार के रूप में घोषित किया गया था, और इसलिए इसे देवताओं के लिए देव-दीपावली या दीवाली के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीप दान करना बहुत फलदायक होता है. इस दिन वैदिक मंत्रों और भजनों का पाठ करना भी बहुत शुभ माना जाता है.
इन हिंदी शायरी को भेजकर दें शुभकामनाएं (Happy Kartik Purnima 2019 Shayari in Hindi)
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा 2019!!
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा 2019 मुबारक
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
देव दिवाली पर हमारी यही शुभकामना!!
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू कार्तिक पूर्णिमा!!
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं
कार्तिक पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
शुभ कार्तिक पूर्णिमा
चाँद सी शीतलता शुभ्रता कोमलता
उदारता प्रेमलता आपको और
आपके परिवार को प्रदान हो
शुभ कार्तिक पूर्णिमा की बधाई
कार्तिक पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्यौहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आये
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर क्योंकि
बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बन कर चन्द्रमा की चांदनी और माँ लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार
ये भी पढ़ें
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply