September 19, 2024
  • होम
  • रक्षाबंधन में घर पर पाए पार्लर वाला लुक !

रक्षाबंधन में घर पर पाए पार्लर वाला लुक !

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 15, 2024, 9:29 pm IST

नई दिल्ली: रक्षाबंधन की तैयारियां ज्यादातर लोगों ने शुरू कर दी हैं। इस समय महिलाएं राखी के दिन खास दिखने की पूरी कोशिश करती हैं। महिलाएं कपड़ों से लेकर बालों और मेकअप तक हर चीज का ख्याल रखती हैं। अगर तेज धूप और गर्मी की वजह से आपका चेहरा टैन हो गया है और आपको फेशियल के लिए पार्लर जाने का समय नहीं मिल पा रहा है, तो आप घर पर ही कुछ तरीके अपनाकर टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं।

एलोवेरा, हल्दी और शहद का फेस पैक

Apply Haldi aloe vera overnight on your skin for brightness flawless face  Turmeric aloe vera Face Pack: रात को सोने से पहले स्किन पर यूं लगाएं एलोवेरा  औह हल्दी, पाएं खिला-खिला चेहरा -

एलोवेरा, हल्दी और शहद, ये तीनों प्राकृतिक चीजें त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। ऐसे में आप 3 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर और दो बड़े चम्मच शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक रखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। यह पेस्ट टैनिंग हटाने में मददगार साबित हो सकता है।

हल्दी और दूध

Haldi Wala Doodh| हल्दी वाला दूध पीने के फायदे| Haldi Wala Doodh Peene ke  Fayde | turmeric milk benefits for female | HerZindagi
टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ सनटैन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल

मुल्तानी मिट्टी टू एलो वेरा : आपकी बेजान और रूखी त्वचा को तरोताजा करने के  लिए 3 आसान और प्रभावी फेस पैक | these 3 face packs are very effective for  all | TV9 Bharatvarsh

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का फेस मास्क त्वचा में टैनिंग को कम करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मददगार साबित हो सकता है। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाने के बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

आलू
आलू से झाइयां और दाग-धब्बे कैसे मिटाएं? जानें तरीका | how to use potato to  treat skin pigmentation dark spots acne in hindi | OnlyMyHealth

चेहरे से टैनिंग, डार्क सर्कल और दाग-धब्बे कम करने में आलू भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको आलू को मिक्सी में पीसना होगा। फिर इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। आप चेहरे पर आलू का रस भी लगा सकते हैं। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार उपयोग कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

बिना शारीरिक संबंध बनाए हो जाएंगी प्रेग्नेंट, जानिए क्या है वर्जिन प्रेग्नेंसी?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन