Home > लाइफस्टाइल > कॉफी में मिलाकर पी लें ये सफेद सी दिखने वाली चीज, सुबह हवा सा हल्का होकर निकलेगा पेट, दिमाग दौड़ेगा घोड़े से भी तेज! बस 3 महीने नियम से करें सेवन, खुद देख लेंगे कमाल

कॉफी में मिलाकर पी लें ये सफेद सी दिखने वाली चीज, सुबह हवा सा हल्का होकर निकलेगा पेट, दिमाग दौड़ेगा घोड़े से भी तेज! बस 3 महीने नियम से करें सेवन, खुद देख लेंगे कमाल

Ghee with Coffee Health Benefits: आजकल लोगों के बीच "बुलेटप्रूफ कॉफी" (घी और कॉफी मिक्सचर ) काफी लोकप्रिय होती जा रही है। घी और कॉफी को मिलाकर पीने से कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे यह हेल्दी ट्विस्ट शरीर को एनर्जी और फिट रखता है।

Published By: Preeti Rajput
Last Updated: July 3, 2025 16:22:23 IST

Ghee with Coffee Health Benefits: कॉफी और घी का मिक्सचर को “बुलेटप्रूफ कॉफी” कहा जाता है। यह आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। यह कॉम्बिनेशन जितना अनोखा है उतना ही स्वादिष्ट भी है। इसका लगातार 3 महीने तक सेवन करने से कई जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। 

एनर्जी बूस्टर: कॉफी में कैफीन अधिक मात्रा में पाया जाता है, वहीं घी में काफी हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं। जो शरीर के लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते हैं। इससे दिनभर थकान महसूस नहीं होती।

दिमागी शक्ति बढ़ाए: घी में मौजूद फैटी एसिड्स दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसका नियमित सेवन करने से एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता में सुधार आता है। कॉफी भी दिमाग को तरोंताजा रखता है।  

वजन नियंत्रण में उपयोगी: घी और कॉफी का यह मिश्रण भूख को काफी हद तक नियंत्रित रखता है। जिससे खाने की इच्छा कम हो जाती है। डाइट फॉलो करने वालों के लिए यह वरदान के मुताबिक है। 

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: घी में मौजूद विटामिन A, D, E और K स्किन को पोषण देते हैं। साथ ही बालों को भी मजबूत बनाते हैं। इसका नियमित सेवन करने से चेहरे पर चमक और बालों को मजबूती मिलती है। 

‘हार्डवेयर ठीक, सॉफ्टवेयर खराब’ Shefali Jariwala की मौत के बाद बाबा रामदेव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- इंसान 100 साल जी सकता है लेकिन…

“बुलेटप्रूफ कॉफी” बनाने के लिए इसमें 1-2 चम्मच देसी घी डालें। फिर इसे  अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि मिश्रण अच्छे तरीके से हो जाए। सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।  लगातार 3 महीने तक इस ड्रिंक का सेवन करने से आप इन फायदों को महसूस कर सकते हैं। 

 सफेद बालों को कहें अलविदा, बालों को नेचुरली काला करने का रामबाण इलाज, आजमाकर देख लीजिए ये कमाल

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश