नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. 10 फरवरी को टेडी (Teddy Day) डे है. इस दिन का खास महत्व है. दरअसल, लड़कियों को टेडी बियर काफी लगाव होता है और लगभग हर लड़कियों के बिस्तर पर टेडी बियर दिख जाते हैं. फरवरी के महीने में प्यार की जब बयार बह रही होती है, तब इस खास दिन लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से उम्मीद करती हैं कि वह उन्हें ऐसा प्यारा टेडी बियर गिफ्ट करे, जिसे वह बॉयफ्रेंड की गैर मौजूदगी में दिल से लगाए रखे. टेडी बियर न सिर्फ लड़कियों के लिए एक दोस्त की तरह होता है, बल्कि एक हमसफर की तरह भी, जिससे वह मुश्किल वक्त में बात कर लेती हैं, जिसके साथ वह हंस लेती है और गम में उसे सीने से लगाए रो भी लेती हैं. इस तरह टेडी बियर किसी रिश्ते में भी अहम भूमिका निभाता है. टेडी डे के दिन लड़के अपनी दोस्त और गर्लफ्रेंड को क्यूट टेडी गिफ्ट करते हैं. कई मौकों पर लड़कियां भी अपने बॉयफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करते हुए प्यार से कहती हैं कि देखो, इस टेडी को जो हमेशा मेरे साथ रहता है, ऐसे ही तुम भी रहो.
- सोशल मीडिया के इस जमाने में जल्दी विशेज भेजने का चलन जोरों पर है. ऐसे में लड़के-लड़कियां इस कोशिश में रहते हैं कि झट से वे इंटरनेट से टेडी डे (Teddy Day) स्टीकर्स डाइनलोड करें और फट से अपने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को भेज दें. हम यहां ऐसे ही कुछ स्टीकर्स आपके सामने पेश कर रहे हैं, जिसे आप झट के डाउनलोड करें या कॉपी करें और अपने लवर को भेज दें.
- इसी तरह डेस्कटॉप या मोबाइल में वॉलपेपर के रूप में लगाने के लिए भी टेडी डे वॉलपेपर्स और फोटोज की काफी डिमांड होती है. हम आपके सामने ऐसे ही ढेरों वॉलपेपर और फोटोज पेश कर रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड कर आप झट से भेज सकते हैं.
- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अपने लवर्स को नीचे दिख रहे स्टीकर्स, वॉलपेपर्स और फोटो भेजें और टेडी डे को अच्छे से सेलिब्रेट करें.