Lung Cancer Factors:कैंसर बात होती है .तो दिल में एक डर बैठ जाता है. अमेरिका और एशियाई देशों में लंग कैंसर तीसरे सबसे बड़े कैंसर के रूप में फैल रहा है.अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर साथ ही महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे तेजी से लंग कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं.
कहा जाता हैं कि लंग कैंसर धूम्रपान यानी स्मोकिंग करने के वजह से होता है . लेकिन हाल ही में अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने अपनी रिर्पोट में बताया कि स्मोकिंग ना करने वाले लोग भी लंग कैंसर के तेजी से शिकार बन रहें है .अब सवाल उठता है कि स्मोकिंग के अलावा ऐसे कौन से कारण हैं .जिसके चलते लंग कैंसर लोगों में तेजी से फैल रहा है.
अमेरिकी रिर्पोट में बताया गया है कि अमेरिका भारत और एशिया के कई देशों में लंग कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे मरीज सामने आ रहे है ,जो स्मोकिंग नहीं करते.जिन्होंने नशे को कभी हाथ तक नहीं लगाया है.लंग कैंसर के नॉन स्मोकर मरीजों की ये नई थ्योरी हैरान करने वाला है. बीड़ी सिगरेट ना पीने के बावजूद लोग फेफड़ों के कैंसर की चपेट में आ रहे हैं.
लंग कैंसर के मुख्य कारण हैंड स्मोकिंग एयर पॉल्यूशन, खदानों में काम करना इसके अलावा फैक्ट्रियों में काम करना, डीजल का एक्सपोजर, एस्बेस्टस चट्टानों और मिट्टी में पाया जाने वाला खनिज है जो रेशेदार होता है और सांस के साथ शरीर के अदंर चला जाता है जिनसे लंग कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.