Advertisement
  • होम
  • life style
  • पाकिस्तानी औरतों में कूट- कूटकर भरी होती है जवानी, 60 की उम्र में भी चेहरे से टपकता है नूर, जानें इसके पीछे का राज

पाकिस्तानी औरतों में कूट- कूटकर भरी होती है जवानी, 60 की उम्र में भी चेहरे से टपकता है नूर, जानें इसके पीछे का राज

पाकिस्तान की महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उत्तरी पाकिस्तान की महिलाएं 60 साल की उम्र में 30 साल की दिखती हैं. आइए जानते हैं उनकी जवां त्वचा के पीछे का राज.

Advertisement
Pakistani women
  • January 16, 2025 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान की औरते अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाती है. वहीं पाकिस्तान की औरतें 60 साल की उम्र में भी 30 साल की दिखती है.अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण कम उम्र में महिलाओं के चेहरे पर फाइन लाइन्स और एक्ने की समस्या होने लगती है.त्वचा की देखभाल के बाद भी चेहरे पर चमक नजर नहीं आती है.दूसरी तरफ पाकिस्तानी महिलाएं 60 साल की उम्र में भी 30 साल की दिखती हैं। उत्तरी पाकिस्तान की घाटी की महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।.आइए जानते हैं इन महिलाओं की जवां त्वचा के पीछे क्या राज है?

हुंजा समुदाय

पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में हुंजा समुदाय की महिलाएं रहती है. बता दें हुंजा समुदाय की महिलाओं की खूबसूरती के बारे में कहा जाता है कि 60 से 70 साल की महिलाओं के चेहरे पर बुढ़ापा बिल्कुल भी नजर नहीं आता है. इन महिलाओं की खूबसूरती का राज उनकी खान- पान में छिपा होता है.

हेल्दी डाइट

खबरों के मुताबिक हुजा समुदाय की महिलाएं हेल्दी खान- पान का सेवन करती है. पाकिस्तानी महिलाएं खाने में फल कच्ची सब्जियां, दूध मेवे और अंडे का सेवन करती है. हूजा समुदाय की महिलाएं जूस का भी सेवन करती है.

सूखे अखरोट

हुंजा समुदाय की महिलाएं सूखे अखरोट, खुबानी और अंजीर खाती है. इन सूखे मेवा का सेवन करने से न केवल आपका सेहत अच्छा रहेगा बल्कि चेहरे पर ग्लो भी देखने को मिलेगा. हेल्दी डाइट के कारण चेहरे पर ग्लो नजर आता है.

दो वक्त खाना

हुंजा समुदाय की महिलाएं दो समय खाना खाती है.वह खाने में जौ बाजरा और कुट्टु का सेवन करती हैं.

वॉक

हुंजा की महिलाएं कई मीलों तक पैदल चलती है. जब उन्हें प्यास लगती है तब वह नदी का ताजा पानी पीती हैं. इसके अलावा वह जब बीमार पड़ती है तो इलाज जड़ी बूटी से करती हैं.

60 की उम्र में प्रेग्नेंसी

हुंजा समुदाय की महिलाओं के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह 60 साल की उम्र में भी प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकती हैं. इसके अलावा हुंजा समुदाय की महिलाएं 100 से 150 साल तक जीवित रहती हैं.

ये भी पढ़े:सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी


Advertisement