November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • life style
  • दिवाली पर कार और बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त, जानें यहां
दिवाली पर कार और बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त, जानें यहां

दिवाली पर कार और बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त, जानें यहां

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 9, 2024, 3:03 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: दिवाली का पर्व मां लक्ष्मी को समर्पित है. दिवाली के दिन खरीदारी (Diwali kharidi) करना शुभ मानते हैं. दिवाली वाले दिन जमीन घर गाड़ी सोना-चांदी आभूषण खरीदने से लंबे समय तक घर में समृद्धि बनी रहती है. दिवाली के मौके पर खरीदारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल अगर आप भी दिवाली पर बाइक-कार लेने के बारे में सोच रहे है. तो चलिए जानते हैं दिवाली पर बाइक या कार खरदीने के लिए क्या शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

दिवाली कब है

दिवाली को लेकर इस साल बहुत कंफ्यूजन है. दरअसल कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
तो ऐसे में दोनों ही दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए प्रदोष काल का संयोग बन रहा है. वहीं अधिकतर जगह 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. खरीदारी के लिए दोनों ही दिन श्रेष्ठ हैं.

31 अक्टूबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त

शुभ – दोपहर 04.13 – शाम 05.36
अमृत – शाम 05.36 – रात 07.14
चर – रात 07.14 – रात 08.51

1 नवंबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त

सुबह: मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 06:33 – सुबह 10:42
शाम मुहूर्त (चर) – शाम 04:13 – शाम 05:36
शाम (शुभ) – दोपहर 12:04 – दोपहर 13:27

ये भी पढ़े:

हरियाणा हारते ही राहुल को याद आई नानी, बैग पैककर निकल लिए इटली!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन