जामनगर. गुजरात में दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, यहाँ नाचते-नाचते एक शख्स की जान चली गई. गुजरात के दाहोद में ये हादसा हुआ है, यहाँ एक युवक गरबा करते-करते जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसे गरबा करते वक्त दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही पल में उसकी जान चली गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक मस्ती में डांस कर रहा था कि तभी वो नीचे गिरा और अगले ही पल उसकी मौत हो गई.
भले ही नवरात्रि चली गई हो लेकिन गुजरात में इन दिनों हर गली-मोहल्ले में लोग गरबा करते दिखाई दे जाते हैं. दशहरा-दिवाली पर गुजरात में हर जगह गरबा की धूम रहती हैं, वहीं इन दिनों ऐसे कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं जिसमें नाचते-नाचते लोगों की मौत होती देखी गई है. ये वाकया भी कुछ ऐसा ही था, जहाँ नाचते-नाचते युवक की मौत हो जाती है.
बता दें, इस पहले भी गुजरात में गरबा खेलते वक्त एक 21 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी, वो शख्स गरबा खेल रहा था कि तभी वो अचानक गिर पड़ा. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
इसी कड़ी में बीते दिनों जम्मू कश्मीर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कलाकार की स्टेज पर डांस करते हुए मौत हो गई. जब कलाकार कुछ मिनटों के बाद नहीं उठा, तो एक साथी कलाकार उसे देखने गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. वहीं, बीते दिनों रामलीला के दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जिसमें कलाकार मंचन के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार