October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये है दुनिया का सबसे महंगा आर्ट कलेक्शन जिसकी होगी नीलामी,जानें कीमत
ये है दुनिया का सबसे महंगा आर्ट कलेक्शन जिसकी होगी नीलामी,जानें कीमत

ये है दुनिया का सबसे महंगा आर्ट कलेक्शन जिसकी होगी नीलामी,जानें कीमत

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : October 13, 2022, 9:15 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : दुनियाभर में कला प्रेमियों की संख्या काफी ज्यादा है. आए दिन ऐलान होता है कि अमुक आर्टवर्क या पेंटिंग की नीलामी हुई. इसी कड़ी में अब दुनिया के सबसे महंगे आर्ट कलेक्शन की भी नीलामी होने जा रही है. इस आर्ट वर्क की ख़ास बात है कि ये माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलेन का है. इसकी कीमत जान कर आप भी चौंक जाएंगे.

कलाकारों की कलाकृतियां

जानकारी के मुताबिक इसमें इतिहास के कुछ बड़े कलाकारों की कलाकृतियां भी शामिल हैं. जिनको नीलामी के लिए रखा जाएगा. इस सबसे महंगे आर्ट वर्क कलेक्शन में 150 से अधिक पीस हैं. इन सभी में विंसेंट वैन गॉग, क्लॉड मोनेट, पॉल गैगुइन और जैस्पर जॉन्स जैसे कलाकारों की की कलाकृतियां शामिल हैं. ऑक्शन करने वाली कंपनी का नाम क्रिस्टी है जिसके वाइस चेयरमैन जोहाना फ्लॉम बताते हैं कि ‘मुझे लगता है कि यह एक ऐसी बिक्री होगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ काम को रखा गया है. इस कलेक्शन की रेंज बहुत बड़ी होने वाली है जिस लिहाज से पॉल एक यूनीक आर्ट कलेक्टर थे.’

2018 में 65 वर्ष की आयु में मृत्यु

बता दें, साल 1975 में पॉल एलेन ने बिल गेट्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट की सह-स्थापना की थी. साल 2018 में 65 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. उस समय तक उन्होंने पिछली आधी सहस्राब्दी में बनाए गए सबसे महत्वपूर्ण आर्टवर्क्स को खरीद लिया था. यह संग्रह काफी व्यापक और अलग है क्योंकि वास्तव में पॉल एलन ने इसके लिए काफी मेहनत की थी. एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर (पौने एक खरब रुपये) से अधिक है.

9 और 10 नवंबर को होगी नीलामी

फिलहाल इस आर्ट कलेक्शन की नीलामी 9 और 10 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाली है. एलन की संपत्ति को ध्यान में रखते हुए इस पूरी राशि को परोपकार के कामों के लिए दान दे दिया जाएगा. नीलामी का यह पैसा जनकल्याण के लिए प्रयोग किया जाएगा.बता दें, इसी प्रकार का एक महंगा संग्रह मैकलो संग्रह था, इस संग्रह ने कुल दो किश्तों ने $ 922 मिलियन की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन