सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ पिंजरे के अंदर से बच्चे की टी-शर्ट पकड़ लेता है। बच्चा अपनी जान की परवाह किए बिना चिल्लाता है कि मेरी टी-शर्ट छोड़ दे वरना मम्मी मुझे मारेंगी।
नई दिल्ली। आजकल मांएं अपने बच्चों को डांटने या पीटने में बहुत झिझकती हैं, लेकिन पुराने समय में मां की डांट और पीट से बच्चे सुधर जाते थे। देखा जाए तो हर बच्चे को सही राह पर ले जाने के लिए मां की मार जरूरी है। बच्चों में मां का थोड़ा डर होना जरूरी है। यह डर एक बच्चे में देखने को मिला, जो बाघ के सामने होने पर भी बाघ से नहीं मां से डरता रहा। बच्चे का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, बच्चा बाघ को देखने के लिए पिंजरे के पास पहुंच गया होगा। इस दौरान बाघ ने अचानक बच्चे पर झपट्टा मारा। बाघ के पिंजरे में होने की वजह से बच्चा तो सुरक्षित रहा लेकिन बाघ ने उसकी टी-शर्ट पकड़ ली। टी-शर्ट फटने और मां के डांटने के डर से बच्चा खूब चिल्लाया। इसके बावजूद बाघ टी-शर्ट छोड़ने को तैयार नहीं था। बाघ के पिंजरे के बाहर बैठा बच्चा कहता हुआ सुनाई दे रहा है, ‘मेरी शर्ट छोड़ दे, मम्मी डांटेंगी। छोड़ दे, मम्मी मुझे चकनाचूर कर देंगी।’
View this post on Instagram
इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है, जिसे अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग भी खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- बेटे को पता है, घर पर शेरनी है। दूसरे ने लिखा- शेर का खौफ-ना, मां का खौफ- हां। एक अन्य यूजर ने लिखा- मां भी तो शेरनी होती है एक बच्चे के लिए। शेर को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए और वो जान बचाकर भागे, लेकिन इस बच्चे की मासूमियत और मां का डर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ेंः- टेढ़ा है पर मेरा है! पहले बॉयफ्रेंड ने सड़क पर गिरा गिरा कर मारा, फिर…
पटना आकर लिट्टी-चोखा कैसे मिस करें… एक्टर विक्की कौशल ने सड़क किनारे बिहारी टेस्ट का…