नई दिल्ली : अगर कोई आपसे पूछे कि पुरानी और जर्जर ट्रेन का आप क्या करेंगे, तो बिना सोचे इसका सीधा सा जवाब होगा कि इसे कबाड़ में बेच देंगे और कुछ पैसे कमा लेंगे। वैसे ये आप ही नहीं बल्कि हर कोई सोचता होगा, लेकिन कहते हैं न कि कुछ लोग अलग होते हैं। जो दुनिया से बिलकुल अलग सोचते हैं और फिर कुछ ऐसा कर जाते हैं। जिसे देखने के बाद दुनिया सोच में पड़ जाती है। ऐसा ही एक वाकया इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है।
I designed and built a personal office / art studio in the forest behind my home. Calling it “the nook”
Took 4 months to build.
Let’s have a look👇 https://t.co/eS5ZQCBCrg pic.twitter.com/ACWGk64QsS
— Isaac French (@isaacfrench_) June 7, 2024
हाल ही में एक शख्स चर्चा में आया है, जिसने एक जर्जर ट्रेन को आलीशान होटल में बदल दिया है। जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर ये सब कैसे हो रहा है। आइजैक फ्रेंच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी अनोखी कहानी शेयर की, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर 120 साल पुरानी ट्रेन को बिल्कुल नया रूप दिया।
My dad bought this 120-yr-old train car for $2,000.
It was a rotting, cat-infested wreck. But after investing $147k and 5 months of work, we redeemed it.
Today, it’s one of the most profitable and exclusive stays in the country.
Here’s what happened…👇 pic.twitter.com/ksLbn250cP
— Isaac French (@isaacfrench_) August 14, 2024
आइजैक ने अपनी पोस्ट में बताया कि ट्रेन की हालत बेहद खस्ता थी, अंदर हर तरफ जंग लगा मलबा और भयंकर बदबू थी। इसके डिब्बों में करीब 20 बिल्लीयों ने अपना घर बना लिया था। जिसके बाद मैंने और मेरे परिवार ने मिलकर कड़ी मेहनत की और 147,000 डॉलर के निवेश के बाद इस पुरानी ट्रेन की बोगी को पूरी तरह से होटल में बदल दिया। हमारी मेहनत का नतीजा यह है कि आज यह ट्रेन अमेरिका में सबसे खास और मुनाफे वाली जगहों में से एक बन गई है।
ट्रेन को एक दम अलग तरह से मॉडिफाइड किया गया है। मेल कंपार्टमेंट को बेडरूम, कार्गो एरिया को बाथरूम और पैसेंजर स्पेस को किचन और लाउंज में बदल दिया। अब इनकी तस्वीरें देखने के बाद अगर आप भी इस मेल कंपार्टमेंट में ठहरना चाहते हैं तो आइजैक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लिंक भी डाला है। जिसके मुताबिक यहां एक दिन गुजारने के लिए आपको करीब 44000 किराया देना होगा।
यह भी पढ़ें :-
55 साल की महिला को आधी रात में ऑटो चलाते देख दंग हुए दिल्ली के लोग, संघर्ष और दृढ़ता की कहानी