नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी और उसकी प्रेमिका का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी की प्रेमिका हाथों में उसकी बंदूक लहरा कर रील बना रही है। इस वीडियो पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करके अपनी-अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं इस वीडियो को विस्तार से?
जानकारी के अनुसार वीडियो में एक पुलिसकर्मी और उसकी प्रमिका नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी एक जिम्मेदार पद पर तैनात है, परंतु रील बनाने के चक्कर में वह इस बात को भूल गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी की प्रेमिका बंदूक हाथ में लिए गाने गाकर रील बना रही है। इस वीडियो को देखने के बाद सवाल यह उठता है कि यह बंदूक सरकारी है या निजी। परंतु लोगों का मानना है कि वीडियो में यह बंदूक किसी भी तरह से निजी तो बिल्कुल भी नहीं लग रही है। इस तरह का वीडियो बनाना पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ युवती की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है।
इस वीडियो पर लोगों कि मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग पुलिसकर्मी को गैर-जिम्मेदार मान कर उसकी इस हरकत की जमकर निंदा कर रहे हैं। जबकि कुछ लोगों ने वीडियो देख कर इस मामले को व्यक्तिगत बताया है। जानकारी मिली है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। इतनी ही नहीं पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी की जा रही है। इस वीडियो के देख कर लोगों का कहना है कि ये पुलिस बल की छवि को धूमिल करती हैं।
“मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी”
पुलिस साहेब तो प्रेमिका को गन देखर #Reel बनाने के सौखिया निकले । कहीं बटन दब जाती तो थानेदार बालम की सब हवा निकल जाती ।#ViralVideos @Uppolice #ReelShort #Reels #Paris2024 pic.twitter.com/OruLk8Czkx
— अन्याय के विरुद्ध न्याय की लड़ाई 👮♂️ थाना हंडिया (@ajaykum68704718) August 5, 2024
Also Read…
Video: महिला ने अपने EX पर किया गाना डेडिकेट, लगाता ऐसा सुर सुन कर कान बंद कर लेंगे आप