September 12, 2024
  • होम
  • Video: फूलों की सेज पर सामने आया 'वाइब्रेशन बाबा', करतब देख हंसी नहीं रुकेगी!

Video: फूलों की सेज पर सामने आया 'वाइब्रेशन बाबा', करतब देख हंसी नहीं रुकेगी!

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 6, 2024, 10:11 pm IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के लोग और उनके अजीबो-गरीब करतब देखने को मिलते हैं। हाल ही में, उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा भोलेनाथ की सभा में भगदड़ मचने से 150 लोगों की मौत हो गई थी। अब वाइब्रेशन बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूलों की सेज पर बैठकर वाइब्रेट हो रहे हैं। यह वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

बाबा का स्टाइल

हजारों बार देखे गए इस वीडियो में वाइब्रेशन बाबा अपने मुंह से जीभ निकालकर और गर्दन घुमाकर करतब दिखा रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गुजराती म्यूजिक चल रहा है, जिससे यह गुजरात का लगता है। बाबा स्टेज पर ढेर सारे फूलों की सेज में बैठकर कभी गर्दन घुमाते हैं, तो कभी अपनी पूरी बॉडी को वाइब्रेट करते हैं।

देखे वीडियो

लाखों लोगों का मजमा

वाइब्रेशन बाबा के पंडाल में लाखों भक्त मौजूद हैं, जो बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। बाबा कभी जोर-जोर से सांस लेते हैं, तो कभी आंखें बंद करके वाइब्रेट होते हैं। लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाबा देखने में जवान और तंदुरुस्त हैं और कई सारे फूलों के हार पहने हुए हैं।

हो सकता है बड़ा हादसा

हाथरस में हुए हादसे को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, और वाइब्रेशन बाबा की सभाएं शुरू हो गई हैं। बाबा के मजमे में भी कई लोग हैं, जिससे भगदड़ मच सकती है और लोगों की जानें जा सकती हैं। प्रशासन और लोगों को इस तरह की घटनाओं से सबक लेना चाहिए।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को नीचे उतारकर 100 लाठी मारनी चाहिए।” एक और यूजर ने लिखा, “इन बाबाओं ने देश में अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देकर देश बर्बाद किया है।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “लो, बाजार में एक और ढोंगी आ गया।” इस तरह, वाइब्रेशन बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी पुरस्कार लेते हुईं भावुक, बोलीं वो कहते थे साधरण मौत नहीं मरूंगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन