नई दिल्ली: अक्सर आपने यह तो सुना होगा की पुरुष की 2 पत्नियां हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि एक महिला के दो पति है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में स्थित ठाणे से सामने आया है। महिला सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद अली है, जो अपने प्रेमी से मिलने के लिए गैरकानूनी तरीके से भारत की सीमाएं पार कर पाकिस्तान जा पहुंची। इसके बाद महिला अपने प्यार के कारण सलाखों के पीछे पहुंच गयी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सनम का कहना है कि उसकी पहली शादी बिना उसकी इच्छा के हुई थी और उस दौरान वह कक्षा आठ में पढ़ रही थी। ससुराल में उसके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया और इस वजह से वो अपने पति और बेटी के साथ मायके लौट आई। वहीं कुछ दिनों बाद उसका पति उसे छोड़कर कहीं चला गया। इसी दौरान, सनम की सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवक के साथ दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।
पाकिस्तान पहुंचने की चाहत ने सनम को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उसने अपना नाम बदलकर और बाकी के दस्तावेज बनवाकर पाकिस्तान जाने का रास्ता अपनाया। वहां पहुंचकर उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली और अपने बच्चों का एडमिशन भी करवा दिया। लेकिन जैसे ही उसने भारत लौटने का प्रयास किया, उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर पड़ गई।
Sanam Khan alias Nagma has been arrested by Vartak Nagar Police of Thane. She was presented before the Court which sent her to two-day Police custody: Thane police https://t.co/W4Zqrom4fP
— ANI (@ANI) July 25, 2024
पुलिस ने जांच की और पाया कि सनम ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे पाकिस्तान पहुंची थी। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब उनका एक पति भारत में और दूसरा पाकिस्तान में है और सनम खुद जेल में बंद है। इस मामले के बाद एक बार फिर सीमा हैदर की प्रेम कहानी चर्चा में आ गई है और दोनों की तुलना की जाने लगी हैं.
यह भी पढ़ें: खाली हाथ मुझसे मिलने….आसमान पर चढ़ा रानू मंडल का अंहकार, लोगों से करती हैं अजीबो-गरीब डिमांड