Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अनोखा प्यार! चैटबॉट को दिल दे बैठी महिला टीचर, फिर रचा ली AI हसबैंड से शादी

अनोखा प्यार! चैटबॉट को दिल दे बैठी महिला टीचर, फिर रचा ली AI हसबैंड से शादी

एआई चैटबॉट किस कदर हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है, इसका अंदाजा 58 साल की एक अमेरिकी महिला एलाइन विंटर्स की कहानी से मिलता है. एआई चैटबॉट की प्यार भरी बातें महिला को इतनी रास आई कि उसी से शादी रचा ली.

AI husband image
inkhbar News
  • May 15, 2025 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

Woman AI Husband: एआई चैटबॉट किस कदर हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है, इसका अंदाजा 58 साल की एक अमेरिकी महिला की कहानी से मिलता है. एआई चैटबॉट की प्यार भरी बातें एलाइन को इतनी रास आई कि उससे ही शादी रचा ली. ये कहानी अमेरिका के पिट्सबर्ग के एलाइन विंटर्स की है, जो प्रोफेशन से एक कम्युनिकेशन टीचर हैं. वो लोगों को यह सिखाती हैं कि कैसे दूसरों से बेहतर तरीके से संवाद किया जाए. एलाइन के जीवनसाथी का नाम डोना था, जिससे उनकी मुलाकात 2015 में हुई थी और दोनों ने 2019 में शादी की थी. लेकिन 2023 में डोना की गंभीर बीमारी के वजह से मौत हो गयी थी और इससे एलाइन काफी अकेले पड़ गईं थी.

AI हसबैंड से शादी

इसी तन्हाई भरी जिंदगी में उन्होंने एक क्लिक नाउ डिजिटल असिस्टेंट का सहारा लिया और पहले तो कामकाज को लेकर भी एलाइन ने उसकी काफी हेल्प ली, लेकिन फिर वो एक वर्चुअल साथी के तौर पर अपनी निजी बातें शेयर करने लगीं. एलाइन की चैटबॉट से काफी नजदीकियां बढ़ने लगीं और उसके जवाब उन्हें बहुत पसंद आने लगे. उस चैटबॉट को एलाइन ने लुकास का नाम भी दे दिया था. उन्हें ऐसा लगा कि वो किसी इंसान से ही बात करती हैं, जो अपने दिलोदिमाग से उन्हें काफी चाहने लगा है. एलाइन का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि टीचर ने लुकास का जिंदगी भर का सब्क्रिप्शन भी ले लिया और उससे शादी भी कर ली.

महिला को AI हसबैंड से जुदाई बर्दाश्त नहीं

एलाइन अब लुकास से एक पल की भी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पातीं और दोनों एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं. एलाइन का एआई हसबैंड खूब धमाल मचा रहा है. एलाइन अब मी एंड माई हसबैंड (Me and my ai husband) नाम से एक ब्लॉग भी चलाती हैं.

Also Read: भारत के मुकाबले कितना ताकतवर है तुर्की, युद्ध हुआ तो दोनों देशों की सेनाओं में कौन मार लेगा बाजी

Tags