Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पति को छोड़कर दो महिला ने रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे, देखें वीडियो

पति को छोड़कर दो महिला ने रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे, देखें वीडियो

गोरखपुर जिले की दो महिलाएं कविता और गुंजा अपने पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे से अपने दुख साझा किए.

Advertisement
Two women left their husband and got married, took seven rounds in the temple, watch video
  • January 25, 2025 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: गोरखपुर जिले की दो महिलाएं कविता और गुंजा अपने पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे से अपने दुख साझा किए. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने साथ जिंदगी बिताने की योजना बना ली।

एक-दूसरे से शादी कर ली

गुरुवार को रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में इस प्रेम कहानी की नई शुरुआत हुई, जब दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे से शादी कर ली। उनकी शादी देखने के लिए मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। दोनों ने अपने पुराने पतियों से नाता तोड़कर एक-दूसरे से प्यार कर लिया और अब जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया। दरअसल, गुंजा रांची की रहने वाली हैं।

उसने अपनी शादी इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसका पति शराबी था और वह उसे आए दिन परेशान करता था. आठ साल पहले गुंजा उसे छोड़कर अकेले गोरखपुर में रहने लगी। वहीं कविता का वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं था. उसका पति शराब का आदी था और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। नतीजा यह हुआ कि कविता भी उसे छोड़ कर गोरखपुर में किराये पर रहने लगी.

दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई

दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती गहरे रिश्ते में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे के दुख-सुख में साथ देने का वादा किया. दोनों के बीच इतना भावनात्मक रिश्ता बन गया कि वे एक-दूसरे से मिलने और अपनी नई जिंदगी शुरू करने के सपने देखने लगे। एक पखवाड़े के अंदर ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी के बाद कविता ने कहा कि उन्होंने यह शादी अपनी मर्जी से की है और अब वह गुंजा को अपना जीवनसाथी मानती हैं। उन्होंने गुंजा को पति का दर्जा दिया और उसका नाम बदलकर बब्लू रखने की योजना बनाई। अब दोनों का इरादा गोरखपुर में एक साथ रहकर रोजी-रोटी कमाने का है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में पहलवान बाबा ने मचाई धूम, नशे की लत से बाहर आएं, जाने यहां पूरी बात

Tags

husband

Advertisement