नई दिल्ली: मोर हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी है. इसके साथ क्रूरता करना कानूनी अपराध है. इसके बाद भी कई बार लोग मोर के साथ क्रूरता करते देखे गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. अब एक और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सड़क किनारे पड़े मोर के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की जा रही हैं.
इस वीडियो कि हम पुस्टि नहीं करते हैं। यह वीडियो @mission_green_mumbai के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में मोर घायल हो गया था. इसके बाद मोर सड़क किनारे बेहोश पड़ा था.
वीडियो में दिख रहा है कि लोग मोर के शरीर से पंख नोच रहे हैं. एक-एक करके कई लोग वहां पहुंचे और पंख नोचने लगे. वीडियो देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि मोर जिंदा है या मरा हुआ लेकिन राष्ट्रीय पक्षी के साथ ऐसी क्रूरता देखकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि धरती पर सबसे खतरनाक प्रजाति मानव जाति है, इसमें कोई शक नहीं है। दूसरे ने लिखा कि जब बात मानव हित की आती है तो टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। तीसरे ने लिखा कि घायल मोर को किसी ने सड़क किनारे भी नहीं रखा। चौथे ने लिखा कि यह देखकर दुख होता है कि लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के बारे में सोचते हैं।
यह भी पड़ें :-
गंगा घाट पर ‘रील’ बनाने का शौक बन गया जानलेवा, लड़की बहते-बहते बनी सोशल मीडिया स्टार
ये पेड़ सांपों को बुलाते है अपने पास, जानें वजह
एहसान फरामोश बॉस! जिसकी जान बचाने के लिए डोनेट की किडनी, उसी ने नौकरी से निकाल दिया