महाकुंभ 2025 आज यानी 13 जनवरी से शुरू हो गया है. यह पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा. हिंदुओं के इस सबसे बड़े धार्मिक त्योहार में आज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आए हैं. महाकुंभ के अद्भुत नज़ारे और संतों की तपस्या ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है.
नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 आज यानी 13 जनवरी से शुरू हो गया है. यह पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा. हिंदुओं के इस सबसे बड़े धार्मिक त्योहार में आज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आए हैं. महाकुंभ के अद्भुत नज़ारे और संतों की तपस्या ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. इस बीच 30 साल की एक साध्वी का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उनकी जीवन यात्रा और उनके संन्यासी जीवन के चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है.
वायरल वीडियो में एक महिला पत्रकार साध्वी से सवाल करती नजर आ रही है. साध्वी ने बताया कि वह उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। जब पत्रकार ने उनसे उनकी सुंदरता और संन्यासी जीवन के चुनाव के बारे में पूछा तो साध्वी ने जवाब दिया, ‘मुझे जो करना था, मैंने किया। इस रास्ते पर मुझे शांति मिली है. साध्वी ने अपनी उम्र 30 साल बताते हुए कहा कि वह पिछले दो साल से संन्यास का पालन कर रही हैं.
महाकुंभ में युवा साध्वी को देख युट्यूबर पत्रकार ने पूछा आप इतनी सुंदर है कभी ऐसा मन नही किया साध्वी जीवन छोड़ कर आने का!
साध्वी ने जबाब दिए यहां वह सब छोड़ कर सुकून के लिए आयी हूँ
सुंदरता धन-दौलत सुकून और शांति से बढ़ कर नही है। pic.twitter.com/1nEqAvfp2D
— Suresh Singh (@sureshsinghj) January 13, 2025
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी बताई जाती हैं। साध्वी होने के साथ-साथ वह खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता और प्रभावशाली व्यक्ति भी मानती हैं। आपको बता दें कि ये साध्वी हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की रहने वाली हैं. वह खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी कहती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लाइक भी कर चुके हैं.
वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने जहां साध्वी के त्याग और जीवन की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे फर्जी और दिखावा करार दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सब ड्रामा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मेकअप और साध्वी जीवन का मेल नहीं होता.’ कुछ लोगों ने मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है आश्रम-4 आने वाला है।
ये भी पढ़ें: टॉयलेट के इस्तेमाल को लेकर भिड़ गए दो साधु, आखिर कया ऐसा वॉशरुम में देखा, देखें वीडियो