September 11, 2024
  • होम
  • टीचर ने किया क्लासरूम में बच्चों के साथ ऐसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएँगे आप…

टीचर ने किया क्लासरूम में बच्चों के साथ ऐसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएँगे आप…

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 30, 2024, 4:43 pm IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अकसर कुछ न कुछ वायरल होते ही रहते हैं. इन्हीं में से कुछ ऐसे वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. वहीं इस बार कुछ ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि एक टीचर स्टुडेंट को डांस का प्रैक्टिस करा रही है. दरअसल, टीचर जो गाने पर प्रैक्टिस करा रही है, वो ये गाना है कि आज मंगलवार है चूहे को बुखार है… वहीं इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

क्लास रूम में काफी बच्चे हैं

 

वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं वो कह रहे हैं कि हमें बचपन में ऐसी टीचर क्यों नहीं मिली. हालांकि  ये वीडियो कब और कहां कि इस की पुष्टि इनखबर नहीं करता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल orientapalschool31_ के आईडी से शेयर किया गया है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि एक क्लास रूम के अंदर काफी बच्चे हैं.

वहीं टीचर बच्चों के साथ डांस कर रही हैं. बता दें कि उस क्लासरूम में टीचर का साथ देने के लिए एक और टीचर भी दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लाखों व्यूज आ चुके हैं. हालांकि इसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि- चूहे को बुखार है.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि मैडम मुझे एडमिशन चाहिए. दुसरे ने लिखा है कि कितनी स्वीट टीचर हैं. तीसरे ने बड़ा मजेदार कमेंट किया है, उसने लिखा है कि क्या हम फिर से नर्सरी नहीं पढ़ सकते है? चौथे ने लिखा है कि मैडम और उनका एक्ट बहुत ही शानदार है. पांचवे ने लिखा है कि हमें भी ऐसी टीचर की जरूरत हैं.

 

ये भी पढ़ें: कोबरा सांप पर चला रहा था गोली, देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें वीडियो में…

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन