Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इटावा के मेले में टूटा झूला, 30 फीट ऊपर से गिरे, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

इटावा के मेले में टूटा झूला, 30 फीट ऊपर से गिरे, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

इटावा जिले में एक प्रदर्शनी में देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया. प्रदर्शनी में कई झूले लगाए गए थे, जिनमें से एक झूला करीब 30 फीट की ऊंचाई तक घूम रहा था। इसी दौरान झूले की एक ट्रॉली टूट गई और उसमें बैठे पांच लोग नीचे गिर गए।

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Swing broken in Etawah fair, fell from 30 feet height, heart will be shaken after watching the video
  • January 14, 2025 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इटावा जिले में एक प्रदर्शनी में देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया. प्रदर्शनी में कई झूले लगाए गए थे, जिनमें से एक झूला करीब 30 फीट की ऊंचाई तक घूम रहा था। इसी दौरान झूले की एक ट्रॉली टूट गई और उसमें बैठे पांच लोग नीचे गिर गए। घटना से हड़कंप मच गया और घायलों को तुरंत आपात स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया।

टीम अस्पताल पहुंच गई

सूत्रों के मुताबिक, झूले में तय सीमा से ज्यादा लोग बैठे थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही इटावा नुमाइश के महासचिव, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंच गई. उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली और उनका हालचाल पूछा. घायलों में से एक किशोरी राधा ने बताया कि वह और उसके दो भाई झूले पर झूल रहे थे, जिसमें पहले तो चार लोग बैठे थे, लेकिन बाद में एक अतिरिक्त व्यक्ति को बैठाया गया. इसी बीच जब झूला आधी ऊंचाई पर पहुंच गया तो ट्रॉली टूट गई और सभी लोग गिर गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement · Scroll to continue

रात करीब 8.30 बजे की है

घटना के बाद एसडीएम विक्रम राघव ने बताया कि यह घटना रात करीब 8.30 बजे की है. झूले की ट्रॉली में पांच लोग बैठे थे और उसके टूटने से यह हादसा हुआ. वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति को सैफई रेफर किया गया है. , सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसडीएम ने कहा कि झूला टूटने के कारणों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: पत्नी पकड़ाई प्रेमिका के साथ, बीवी और गर्लफ्रेंड की हुई लड़ाई, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी