नई दिल्ली: राहुल गांधी का कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं इस समय भी राहुल का कुछ इसी तरह का अफवाहों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की नेत्री प्रणीति शिंदे से शादी रचाने वाले हैं.
आपको बता दें कि ऑनलाइन वायरल हो रहे कई वीडियो में पत्रकार और यहां तक कि यूट्यूबर भी राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे की शादी की संभावना पर चर्चा करते हुए नजर आए. वहीं एक्स’ पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि कंटेंट क्रिएटर राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे के बीच रिश्ते को दिखाने के लिए रोज एक नया कंटेंट अपलोड कर रहे हैं. दूसरे ने लिखा है कि तथाकथित शादी महाराष्ट्र में एक बड़े राजनीतिक गठबंधन का वजह बन सकती है.
YouTube channels and Instagram reels are floating nonsense to get views
They are uploading new content every day to plotting relationship between Rahul Gandhi and Pariniti Shinde 👏🤦♂️
This is very serious and must be addressed as soon as possible.
Thoughts?? pic.twitter.com/yglVpcyAa8
— Amock_ (@Amockx2022) August 31, 2024
तीसरे ने लिखा है कि क्या राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे शादी करने जा रहे हैं? हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि ये सिर्फ असत्यापित अफवाहें हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. दोनों नेताओं की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें, राहुल गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद हैं, जबकि प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र के सोलापुर से सांसद हैं.