Viral Video: पुणे के ठोसेघर झरना के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 21 साल की नसरीन अमीर कुरैशी सेल्फी लेते समय 100 फीट गहरे बोरणे घाट में गिर गई। वीडियो में दिख रहा है कि जहां से लड़की गिरी, वहां बारिश हो रही थी और फिसलन बनी हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लड़की को दर्द से कराहते भी सुना जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @imvivekgupta ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र में सतारा के ऊन घर रोड की बोर्ने घाट में गिरी एक युवती के रेस्क्यू का सनसनीखेज वीडियो सामने आया। सेल्फी लेने के दौरान युवती का पैर फिसला और घाट में गिर गई। 100 फीट गहरे घाट में गिरी युवती को रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। ये घटना 3 अगस्त शाम की है।”
महाराष्ट्र के सतारा जिले के बोरने घाट पर सेल्फी लेने के चक्कर में डेढ़ सौ फीट खाई में गिरी युवती..
पांच लड़के और ३ लड़कियां पर्यटन के लिए जा रहे थे,तभी एक युवती का सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसला और वह सीधे खाई के जा गिरी.
लड़की को बचाया गया. pic.twitter.com/tNYd4IIcxs
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) August 4, 2024
One more video
सेल्फी जो ना कराए.. pic.twitter.com/rIcoEveW61
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) August 4, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब हुई जब नसरीन ठोसेघर झरना के पास बोरणे घाट में सेल्फी ले रही थी। हादसे के बाद होम गार्ड्स और स्थानीय लोगों की मदद से नसरीन को बचा लिया गया और उसे सातारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह तो अच्छा हुआ कि उसे समय रहते बचा लिया गया। बचाव दल को धन्यवाद।” दूसरे ने लिखा, “अन्य सभी सेल्फी-प्रेमी लोग इस दुर्घटना से सबक लेंगे।”
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सेल्फी लेने के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए और ऐसी खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Noida: बारिश में फ्लैट बना ‘Waterfall View’, लाखों में खरीदे घर का हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल