November 2, 2024
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Police Complain: स्कूल ड्रेस में रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा बच्चा, माता-पिता के खिलाफ की शिकायत
Police Complain: स्कूल ड्रेस में रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा बच्चा, माता-पिता के खिलाफ की शिकायत

Police Complain: स्कूल ड्रेस में रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा बच्चा, माता-पिता के खिलाफ की शिकायत

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 17, 2024, 4:24 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। इस दुनिया में जो सबसे खास रिश्ता माना जाता है वो है बच्चे और माता-पिता के बीच का। पैरेंट्स के साथ उनके बच्चों का रिश्ता सबसे खास होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ अपवाद भी होते (Police Complain) हैं। अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता अपनी जिंदगी, अपने बच्चों को समर्पित कर देते हैं, उनकी जरूरतों का ख्याल भी रखते हैं और सही राह दिखाते हैं। लेकिन इस बीच कई बार वो ये भूल जाते हैं कि उनकी उम्मीदों का बोझ बच्चों पर कितना भारी पड़ सकता है। फिर चाहे वो उनकी भलाई के लिए ही क्यों न हो।

बच्चों पर ज्यादा दबाव डालना कभी-कभी बड़ी मुसीबत बन सकती है। एक ऐसी ही घटना चीन से सामने आई है, जहां एक लड़के ने अपने माता-पिता पर केस कर दिया है। जिसका कारण बताया जा रहा है कि वो उस पर ट्यूशन लेने के लिए बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहे थे।

पढ़ाई के चक्कर में बच्चा हो गया परेशान

जानकारी के अनुसार, चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाला एक लड़का अपने माता-पिता और ट्यूटर के पढ़ाई को लेकर बनाए जा रहे दबाव से इस कदर परेशान हो गया कि सीधे पुलिस स्टेशन (Police Complain) जा पहुंचा। अब इस बच्चे की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि यह नाबालिग लड़का, जियानगयांग के पुलिस स्टेशन पहुंचा। यहां उसने अपने पैरेंट्स के बारे में पुलिस से शिकायत की कि उसके माता-पिता ने स्कूल के बाद उसके लिए ट्यूशन की व्यवस्था की थी। उसने बताया कि वीकेंड में उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास भी होती हैं। इन सब के कारण बच्चे पर काफी दबाव आ गया था, जिससे वो काफी परेशान हो गया।

रोते हुए पहुंचा पुलिस स्टेशन

पुलिस स्टेशन पहुंच कर बच्चे ने कंप्लेन में बताया कि वह पढ़ाई के अलावा किसी और चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है। उसके माता-पिता ने उस पर काफी दबाव बना दिया है। जिससे परेशान होकर वह लड़का स्कूल ड्रेस में ही रोते हुए पुलिस स्टेशन(Police Complain) पहुंच गया। जहां पुलिसवालों ने उसे रुमाल दिया ताकि वो अपने आंसू पोंछ सके।

लड़के ने बताया कि वो पढ़ाई में अच्छा है और अच्छे नंबर लाता है, लेकिन फिर भी उसके मम्मी-पापा उस पर और ज्यादा अच्छे नंबर लाने का दबाव डालते हैं। इससे परेशान होकर उसने पुलिस (Police Complain) की मदद लेने का फैसला किया। जिसके बाद पुलिसवालों ने लड़के को समझाया कि वो उसके माता-पिता से बात करेंगे लेकिन बदले में उसे मैथ्स का होमवर्क पूरा करना होगा। इस छोटे से बच्चे की कहानी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों को बच्चे पर दया आने लगी।

इस महिला ने पति की मौत के बाद शौचालय को बनाया अपना ठिकाना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन