• होम
  • खबर जरा हटकर
  • दिल्ली चुनाव नतीजों के दौरान कवि कुमार विश्वास का पोस्ट वायरल, यूजर्स बोले- आपका दोस्त चुनाव हार रहा

दिल्ली चुनाव नतीजों के दौरान कवि कुमार विश्वास का पोस्ट वायरल, यूजर्स बोले- आपका दोस्त चुनाव हार रहा

कवि और पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास अपनी हाजिरजवाबी और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वहीं अब कुमार विश्वास एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स ने चुनाव नतीजों के साथ जोड़ दिया है. कुमार विश्वास की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे AAP पर तंज माना है. आज दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आएंगे।

Kumar Vishwas AAm Aadmi Party, Election result
  • February 8, 2025 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कवि और पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास अपनी हाजिरजवाबी और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय साझा करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि एक समय वह आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल से मतभेद के बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली। हालांकि वह अब भी इशारों-इशारों में अपनी बात कहने से नहीं चूकते और अपनी बात रह देते है. वहीं अब कुमार विश्वास एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स ने चुनाव नतीजों के साथ जोड़ दिया है.

कुमार विश्वास का शायराना अंदाज

आज दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं, साथ ही यह प्रपोज डे भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शायराना पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया।” इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह कहते हैं “बहुत बिखरा, बहुत टूटा, थपेड़ों सह नहीं पाया। हवाओं के इशारों पर मैं बह नहीं पाया। इस कदर अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा कि कभी तुम सुन नहीं पाई और मैं कभी कह नहीं पाया।”

यूजर्स- AAP का अंत नजदीक है

कुमार विश्वास की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे AAP पर तंज माना, जबकि कुछ ने इसे प्रपोज डे से जोड़ दिया। इसके बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “आपका दोस्त चुनाव हार रहा है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “AAP का अंत नजदीक है, बधाई हो।” हालांकि कुछ लोगों ने इसे सिर्फ शायरी के रूप में लिया और वाहवाही की।

दिल्ली चुनावों में टक्कर जारी

आज दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आएंगे। नई दिल्ली सीट इस बार सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, जहां अरविंद केजरीवाल (AAP), प्रवेश वर्मा (BJP) और संदीप दीक्षित (Congress) के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर 5 फरवरी को 57.13% वोटिंग हुई थी। अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे सत्ता की कुर्सी सौंपती है।

ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल में दो डॉक्टर नर्स के साथ रात में करते थे छेड़खानी, मोबाइल पर भेजते अश्लील मैसेज, फिर जो हुआ…