Viral Video: दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो खूबसूरत लड़कियां को देखते ही टूट पड़ते हैं और उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. लेकिन आजकल की लड़कियां भी बेवकूफ नहीं है. वो तुरंत समझ जाती हैं कि सामने वाले इंसान की नियत कैसी है. वो फ़्लर्ट कर रहा या तमीज़ से पेश आ रहा है. उसके बाद जरूरत पड़ने पर वो उसका मुंहतोड़ जवाब भी दे देती हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज बेड पर पड़े-पड़े अस्पताल के अंदर एक महिला डॉक्टर से फ्लर्ट करने की कोशिश करते हुए नजर आता है.
आजकल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक महिला डॉक्टर का वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है, उस वीडियो में एक मरीज अस्पताल के बेड पर पड़े-पड़े महिला डॉक्टर से फ्लर्ट करने की कोशिश करते हुए नज़र आता है. मरीज उस महिला डॉक्टर से पूछता है कि ‘क्या आपकी शादी हो चुकी है?’, जिसपर डॉक्टर गुस्से से भड़क जाती है.मरीज के इस रवैये से महिला डॉक्टर गुस्से से आग बबूला हो जाती है और उसे भला-बुरा सुनाने लगती है. महिला डॉक्टर मरीज से कहती है कि ‘ये जगह है यह सवाल पूछने का. और मेरे साथ ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत करो.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि इस महिला डॉक्टर का नाम आयशा शाहबाज है, जो पाकिस्तान की रहने वाली हैं और रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में काम करती हैं. वैसे वीडियो देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है की यह स्क्रिपेटेड है. आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे अब तक 90 लाख से बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
Viral Video: इंसानियत अभी ज़िंदा है मां-बेटे की इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल