• होम
  • खबर जरा हटकर
  • बीच फ्लाइट में यात्री ने तोड़ दी खिड़की, मारने लगा मुक्के, देखें वीडियो में…

बीच फ्लाइट में यात्री ने तोड़ दी खिड़की, मारने लगा मुक्के, देखें वीडियो में…

डेनवर से ह्यूस्टन जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में मंगलवार रात अचानक हंगामा मच गया. दरअसल, उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही एक यात्री बेकाबू हो गया और सामने वाली सीट पर मुक्का मारने लगा। इसके बाद उसने खिड़की पर लात मारकर उसका शीशा तोड़ दिया.

Passenger broke window in mid-flight, started punching, see video...
  • February 9, 2025 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: डेनवर से ह्यूस्टन जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में मंगलवार रात अचानक हंगामा मच गया. दरअसल, उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही एक यात्री बेकाबू हो गया और सामने वाली सीट पर मुक्का मारने लगा। इसके बाद उसने खिड़की पर लात मारकर उसका शीशा तोड़ दिया. इस अजीब हरकत से यात्रियों में दहशत फैल गई. इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.

सीट बदलने के लिए कहा

फ्लाइट में सफर कर रही विक्टोरिया क्लार्क नाम की महिला यात्री ने बताया कि एक महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट से सीट बदलने के लिए कहा. तभी पास बैठे एक अनजान शख्स ने अचानक गुस्से में उनके सामने वाली सीट पर मुक्का मारना शुरू कर दिया.

 

जब महिला डरकर उठ गई, तो आदमी ने खिड़की पर जोर से लात मारी, जिससे अंदर का प्लेक्सीग्लास पैनल टूट गया। हालांकि, इससे विमान की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ और उड़ान अपनी मंजिल की ओर बढ़ती रही. इस हंगामे के बाद आसपास के यात्री डर गए और अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. अपनी तीन साल की बेटी के साथ यात्रा कर रहीं क्लार्क ने बताया कि इस दौरान फ्लाइट का कोई क्रू सदस्य नजर नहीं आया.

बहुत डरा हुआ हूं

फ्लाइट अटेंडेंट भी गायब हो गए थे. क्लार्क ने कहा, ‘कुछ देर तक सिर्फ मैं और वह आदमी हंगामा कर रहे थे। मैं डर गया, मैं घबरा गया, मैं रोने लगा और मदद के लिए चिल्लाने लगा, कोई हमारी मदद करो, मैं बहुत डरा हुआ हूं। जब चालक दल के सदस्यों को गायब पाया गया, तो कुछ साहसी यात्रियों ने एकजुट होकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसे शांत करने के लिए यात्रियों ने उसके हाथ-पैर जूते के फीते से बांध दिए। घटना के बाद फ्लाइट ह्यूस्टन के बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। एयरपोर्ट पर पुलिस पहले से ही तैयार थी.

बांधकर बाहर ले जाया गया

एक वीडियो में दिखाया गया कि आरोपी को व्हीलचेयर में बांधकर बाहर ले जाया गया. ह्यूस्टन पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति की पहचान के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. फ्रंटियर एयरलाइंस ने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन एफबीआई ने जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट्स में यात्रियों के अभद्र व्यवहार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में या तो यात्री नशे में होते हैं या फिर मानसिक तनाव में होते हैं। इस घटना ने एक बार फिर एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड को फ्राइड चिकन खिलाने को लेकर भिड़ीं 2 लड़कियां, फिर हुआ ऐसा कुछ… वीडियो वायरल