September 10, 2024
  • होम
  • काला रंग देखकर भड़की गोरी मैम, कैब ड्राइवर पर कर डाला पेपर स्प्रे से हमला, देखें वीडियो

काला रंग देखकर भड़की गोरी मैम, कैब ड्राइवर पर कर डाला पेपर स्प्रे से हमला, देखें वीडियो

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 5, 2024, 8:12 pm IST

Trending Video: रंगभेद को लेकर अमेरिका से एक अजीबोगरीब और मजेदार खबर आई है। न्यूयॉर्क में एक महिला ने अपने उबर ड्राइवर पर सिर्फ इसलिए पेपर स्प्रे छिड़क दिया क्योंकि वह अश्वेत था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैब ड्राइवर की शामत आई

वीडियो में देखा जा सकता है कि 23 साल की जेनिफर गिलबॉल्ट अपनी सहेली के साथ उबर की पिछली सीट पर बैठी थी। अचानक उसने 45 वर्षीय ड्राइवर शोहेल महमूद की आंखों में पेपर स्प्रे मार दिया। ड्राइवर बेचारा समझ ही नहीं पाया कि आखिर उसकी गलती क्या थी।

देखे वीडियो

दोस्त की चीख-पुकार, फिर भी नहीं मानी

जेनिफर की सहेली उसे बार-बार चिल्लाकर रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जेनिफर का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने कहा, “मैं यह सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि यह काले रंग का है।” बेचारे ड्राइवर ने तो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसका रंग उसकी इतनी बड़ी दुश्मनी बन जाएगा।

गिरफ्तारी और जनता का गुस्सा

पुलिस ने जेनिफर को गिरफ्तार कर लिया और उस पर थर्ड-डिग्री हमले का आरोप लगाया। उसे डेस्क अपीयरेंस टिकट दिया गया और अगले दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “इस लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं है, इसे अस्पताल ले जाओ फिर जेल में डालो,” तो किसी ने लिखा, “नफरत किस कदर पैर पसार रही है।”

ड्राइवर का बयान

बेचारे ड्राइवर महमूद ने बताया कि उसने महिलाओं को मिडटाउन से उठाया था और हमले से पहले उनसे कोई बात नहीं की थी। वह सिर्फ अपना काम कर रहा था और बिना किसी कारण के उस पर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो को @BigYash_609 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से दिखा दिया कि रंगभेद और नफरत की कोई सीमा नहीं होती। लेकिन, जेनिफर के इस मजेदार और बेवकूफाना हरकत ने सबको हंसने का मौका जरूर दिया है।

 

ये भी पढ़ें: बिना ड्राइवर चलते ट्रक पर कूदकर लड़की ने लगाया ब्रेक, वीडियो देख आप भी होजाएंगे हैरान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन