Trending Video: रंगभेद को लेकर अमेरिका से एक अजीबोगरीब और मजेदार खबर आई है। न्यूयॉर्क में एक महिला ने अपने उबर ड्राइवर पर सिर्फ इसलिए पेपर स्प्रे छिड़क दिया क्योंकि वह अश्वेत था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि 23 साल की जेनिफर गिलबॉल्ट अपनी सहेली के साथ उबर की पिछली सीट पर बैठी थी। अचानक उसने 45 वर्षीय ड्राइवर शोहेल महमूद की आंखों में पेपर स्प्रे मार दिया। ड्राइवर बेचारा समझ ही नहीं पाया कि आखिर उसकी गलती क्या थी।
देखे वीडियो
White female randomly assaults Uber driver by pepper spraying him at extremely close range. pic.twitter.com/qCRAnECqJK
— 🌎 Kev_Almighty 🌎 (@BigYash_609) August 3, 2024
जेनिफर की सहेली उसे बार-बार चिल्लाकर रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जेनिफर का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने कहा, “मैं यह सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि यह काले रंग का है।” बेचारे ड्राइवर ने तो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसका रंग उसकी इतनी बड़ी दुश्मनी बन जाएगा।
पुलिस ने जेनिफर को गिरफ्तार कर लिया और उस पर थर्ड-डिग्री हमले का आरोप लगाया। उसे डेस्क अपीयरेंस टिकट दिया गया और अगले दिन कोर्ट में पेश होने का आदेश मिला। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “इस लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं है, इसे अस्पताल ले जाओ फिर जेल में डालो,” तो किसी ने लिखा, “नफरत किस कदर पैर पसार रही है।”
बेचारे ड्राइवर महमूद ने बताया कि उसने महिलाओं को मिडटाउन से उठाया था और हमले से पहले उनसे कोई बात नहीं की थी। वह सिर्फ अपना काम कर रहा था और बिना किसी कारण के उस पर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया गया।
वीडियो को @BigYash_609 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से दिखा दिया कि रंगभेद और नफरत की कोई सीमा नहीं होती। लेकिन, जेनिफर के इस मजेदार और बेवकूफाना हरकत ने सबको हंसने का मौका जरूर दिया है।
ये भी पढ़ें: बिना ड्राइवर चलते ट्रक पर कूदकर लड़की ने लगाया ब्रेक, वीडियो देख आप भी होजाएंगे हैरान