Viral Video : दिव्यांग शख्स की मदद करते दिखे नन्हे स्कूली छात्र , साबित किया शिक्षा और संस्कार का मोल

Viral Video

नई दिल्ली, Viral Video किसी ने क्या सच ही कहा है कि असल शिक्षा तो आपके संस्कार होते हैं. इस बात को कुछ स्कूली छात्रों ने अपने मार्मिक वीडियो से सच साबित कर दिया है. जहां स्कूल जा रहे कुछ बच्चो द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति की मदद का वीडियो वायरल हो रहा है.

दिव्यांग राहगीर की मदद के लिए रुके छात्र

शिक्षा से ही हम संस्कार भी पाते हैं. सही गलत के फर्क को भी शिक्षा ही हमें सिखाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी कुछ ऐसा ही कहता है. जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दिव्यांग शख्स की तीन पहिया साइकल खराब हो चुकी है. जो उससे बनाए नहीं बन रही है. इसी बीच उस रास्ते से 3 स्कूली छात्र गुज़रते हैं. और वह दिव्यांग व्यक्ति की साइकल को बनाने लगते हैं.

आज के समय में नहीं देखने को मिलती नेकी

एक कहावत बड़ी मशहूर है कि कल युग में कोई किसी का नहीं’ आम जीवन में ये सच भी है. आज किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता की वह किसी राहगीर की मदद करे. लोग किसी दूसरे की परवाह तक नहीं करते. इसी बीच इन स्कूली छात्रों का ये वीडियो हमें एक बार फिर नेकी की मूल शिक्षा समझा रहा है. मामले को mvraoforindia नाम के एक अधिकारी ने साझा किया है. जहां अब तक इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Latest news