• होम
  • खबर जरा हटकर
  • कोरियन पति की हिंदी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, हिंदुस्तान का जीता दिल, देखें वीडियो

कोरियन पति की हिंदी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, हिंदुस्तान का जीता दिल, देखें वीडियो

कोरियाई पति की हिंदी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जीता भारतीयों का दिल, देखें वीडियो इस वीडियो को @mylovefromkorea17 नाम के यूजर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं इंस्टा बायो के मुताबिक, महिला का नाम नेहा है। वीडियो में नेहा ने एक टैबलेट पर कुछ चीजों की तस्वीरें दिखाईं और अपने पति से हिंदी में उनके नाम पूछे।

Korean husband's Hindi created a stir on the internet, won hearts of Indians, watch video
  • February 9, 2025 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कोरियाई पति की हिंदी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जीता भारतीयों का दिल, देखें वीडियो इस वीडियो को @mylovefromkorea17 नाम के यूजर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं इंस्टा बायो के मुताबिक, महिला का नाम नेहा है। वीडियो में नेहा ने एक टैबलेट पर कुछ चीजों की तस्वीरें दिखाईं और अपने पति से हिंदी में उनके नाम पूछे। इस दौरान उनकी गोद में उनका छोटा बच्चा भी था, जो वीडियो को और भी मनमोहक बना रहा था.

गलती के सही जवाब दिया

पहला सवाल ‘चम्मच’ पर था, जिसका उनके पति ने बिना किसी गलती के सही जवाब दिया. लेकिन असली मजा तब आया जब पत्नी ने चप्पल की तस्वीर दिखाई. फोटो देखकर कोरियन पति मजाक में कहता है ‘थप्पड़’. नेहा ने तुरंत हंसते हुए खुद को सही किया, लेकिन उनके पति ने फिर मजाक में कहा, ‘थप्पड़…चप्पल से’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Arora (@mylovefromkorea17)

ये सुनकर दोनों हंसने लगे. इसके बाद जैसे ही उनकी पत्नी ने केले की तस्वीर देखी तो वह सोच में पड़ गए और पूछा, ‘यह क्या है?’ इस पर नेहा ने जवाब दिया. असली मजा तो तब आया जब पत्नी ने मच्छर की तस्वीर दिखाई. फोटो देखकर उन्होंने कहा, ‘तो यह तुम्हारे जैसा है… मच्छर! मच्छरों और मक्खियों को बहुत गुस्सा आता है.

अंदाज में जवाब देंगे

इसके अलावा नेहा एक फैन और चाकू की तस्वीर दिखाएंगी जिस पर वह मजाकिया अंदाज में जवाब देंगे. वहीं लोग इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं. टिप्पणी अनुभाग हँसने वाले इमोजी और तारीफों से भर गया था। नेहा और उनके कोरियन पति की ये प्यारी केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है और उनकी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी को और भी खास बना रही है.

ये भी पढ़ें: आखिरी वक्त पर टूटी शादी, लड़की वालों ने वापस लौटाई बारात, जानें यहां क्या है सच