नई दिल्ली. प्रिया प्रकाश वारियर के बाद अब रातों रात जेसीबी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. जेसीबी की खुदाई सोमवार से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स जमकर वायरल हो रहे हैं. शायद ही ऐसा कोई शख्स बचा होगा जिसने सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई में अपना योगदान न दिया हो. यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जेसीबी पर चढ़कर पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई हैं. जिसके बाद से जेसीबी खुदाई #JCBKiKhudayi और भी ज्यादा ट्रेंड करने लगा है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो ये सोच रहे हैं कि आखिर जीसीबी की खुदाई ट्रेंड क्यों कर रहा है.
दरअसल, जेसीबी की खुदाई’ (JCB Ki Khudayi Meme) हैशटैग के साथ कई वीडियो औऱ फोटो मीम्स लगातार शेयर किए जा रहे हैं. #JCBKiKhudayi ऐसा ट्रेंड है जिसने पढ़ने और देखने को बाद आप बिन पेट पकड़े हंसे नहीं रह सकते हैं. लेकिम हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये जेसीबी की खुदाई का सिलसिला कहां से शुरू है. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि जेसीबी की खुलाई का सिलसिला एक ऐसे शख्स से ेशुरू हुआ है, जो बारात लेकर दुल्हन को लेजाने जेसीबी में पहुंचा था.
Reason why #jcbkikhudayi is trending pic.twitter.com/Li01FFxWKK
— irfan (@simplyirfan) May 27, 2019
लोगों का कहना है कि दूल्हा बने इस शख्स ने अपनी बारात घोड़े या गाड़ी से निकालने के बजाय जेसीबी पर निकालने का फैसला लिया. इसके बाद जेसीबी मशीन को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके बाद ये दुल्हा जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां से शादी करने के लिए निकल पड़ा. कहा जा रहा है कि इसके बाद से जेसीबी की खुदाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसके अलावा भारत ऐसा देश है जहां लोग अपना काम धंधा छोड़ आस – पास हो रहे जेसीबी की खुदाई को खड़े होकर देखने लग जाते हैं.
When there is #jcb ki khudai in our area..
Mean while babu bhaiya …… ?#jcbkikhudayi pic.twitter.com/tBcKxy3VXJ— chetan choudhary (@CK251998) May 28, 2019
इसके अलावा सनी लियोनी ने भी इस गर्म माहौल में जेसीबी की खुदाई ट्रेंड को भुनते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सनी लियोनी जेसीबी पर खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं. सनी लियोनी के फोटो पोस्ट किए जाने के बाद #JCBKiKhudayi हैशटैग ट्विटर पर टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा है. जेसीबी की खुदाई हैशटैग के साथ लोग अजीबो गरीब फनी फोटो और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर