नई दिल्ली. आजकल इंटरनेट पर जेसीबी बुल्डोजर ट्रेंड में चल रहा है. रातों-रात पॉपुलर हुआ ये जेबीसी बुल्डोजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फेसबुक ट्विटर हो या इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. हद तो तब हो गई जब जेसीबी से इम्प्रेस होकर दूल्हा-दुल्हन बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. दरअसल, सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसके बाद वह अचानक ट्रेंड में आ गईं. सनी लियोनी ने जेसीबी पर चढ़कर एक फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है- करियर चेंज.
सनी ने जैसे ही फोटो शेयर की सोशल मीडिया पर जेसीबी खुदाई #JCBKiKhudayi का वीडियो ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बनने लगे. आल्म यह है कि मीम्स बनाने के लिए यूसर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा. आइए देखते हैं कुछ फनी मीम्स जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
When there is #jcb ki khudai in our area..
Mean while babu bhaiya …… ?#jcbkikhudayi pic.twitter.com/tBcKxy3VXJ— chetan choudhary (@CK251998) May 28, 2019
#JCBkiKhudayi pic.twitter.com/rkRbjVCVT8
— Trilok G ? RJ 08 वाले (@triloksuman333) May 28, 2019
इसके बाद 10 लाख से 40 लाख तक लोगों ने यूट्यूब पर जेसीबी मशीन के खुदाई करने के वीडियो को देखा है. क्या लोग इतने खाली बैठे हैं कि जेसीबी के वीडियो देखने लग गए? इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने अलग-अलग फोटोज शेयर करने लगे जिसमें लोग भीड़ में खड़े होकर जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई देख रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने इसके जवाब में लिखा- लोग अब जेसीबी की खुदाई को आनंद से देखने वालोंं पर मीम्स बनाने में जुटे हुए हैं.
#JCBkikhudai #jcbkikhudayi #jcbmemes pic.twitter.com/7gg0bO1Ox6
— सुखीलाला (सतीप्रथा बंद मैंने कराई) (@nomadic_marwadi) May 28, 2019
#jcbkikhudayi pic.twitter.com/vd2L3nQS2w
— Anil choudhary (@aniljaat89) May 28, 2019
#jcbkikhudayi pic.twitter.com/TW2J1TbUEP
— amar arya (@amararya13) May 28, 2019
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर#jcbkikhudayi pic.twitter.com/9DMDa4SYSM
— ASHOK TIWARI (@ASHOK_KR_TIWARI) May 28, 2019