नई दिल्ली. देश में आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की नहीं बल्की जेसीबी मशीन की चर्चा जोरों पर है. सोशल मीडिया पर जेसीबी मशीन की खुदाई को लेकर लोगों की दीवानगी तेजी से बढ़ती जा रही है और इस पर बन रहे मीम्स और जोक्स से लोगों की फेसबुक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम टाइमलाइन और व्हाट्स ग्रुप फुल हो चुके हैं. इसी बीच खबर है कि अब दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित सेंट्रल पार्क में फैन्स मिलकर जेसीबी जिंदाबाद के नारे लगाए जाएंगे. जी, हां ये कोई फेक खबर नहीं बल्कि असलियत है.
संडे को दिल्ली के कनॉट प्लेस जाइए और जेसीबी को जिंदाबाद बनाइए
दरअसल, रातों-रात इंटरनेट पर स्टार बनी जेसीबी की लोकप्रियता दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ” सो दिल्ली” नामक वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली या आसपास रहने वाले फैन्स के लिए खुशी की खबर है कि वे जेसीबी के समर्थन में नारे लगा सकते हैं. इसके लिए फैन्स को रविवार शाम 5 बजे सीपी के सेंट्रल पार्क में जमा होना होगा. इस इवेंट का नाम ” जेसीबी की खुदाई” रखा गया है जिसे ”दा वेंडरर बॉटल” आयोजित कर रहा है. अब अगर आप भी जेसीबी के फैन्स हैं और बचपन से ही जेसीबी की खुदाई देखते आए हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
सोशल मीडिया पर अचनाक हुई ट्रोल और कुछ ही समय में सेलिब्रिटी बन गई जेसीबी
यूं तो सोशल मीडिया पर काफी समय से जेसीबी को लेकर जोक्स बनाए जा रहे थे. लोग हंसते थे और स्क्रोल कर आगे निकल जाते. लेकिन समय बदला और जेसीबी की खुदाई पर बने मीम्स लोगों के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप स्टेटस की शोभा बढ़ाने लगे. ट्रोलर्स की दुआ से #JCBkikhudai के साथ जेसीबी पर बन रहे मीम्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी तक ने भी जेसीबी मशीन के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. काफी लोगों ने तो जेसीबी को गर्लफ्रेंड, पत्नी और भाई जैसे हर रिश्ते से ऊपर की मान्यता दे डाली तो कई लोगों ने जेसीबी को ही अपना असली प्यार बताया. यहां तक राजनीति के खिलाड़ी नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी जेसीबी के फेर में आ गए. नीचे देखिए कुछ मजेदार जेसीबी की खुदाई के मीम्स
power of jcb #JCBkiKhudaai pic.twitter.com/ICJA5sLhGj
— Pabitra mukhi (@PabsMukhi) May 28, 2019
Me, trying to understand the JCB meme trend. pic.twitter.com/vAj7opRkEf
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) May 28, 2019
Pic 1: Crowd in Pakistan Super League (PSL) matches .
Pic 2: Crowd watching #JCBKiKhudayi in INDIA
Aur inhe Kashmir chahiye ?♂#JCBkikhudai #JCB pic.twitter.com/tTfgatAcwg
— Zakir Khan (@ZakirKhan012) May 28, 2019
#jcbkikhudayi
मोदी:- ममता दीदी शपथ ग्रहण समारोह में आपको आना हैममता:- मैं तो JCB की खुदाई देखूँगी
— ?? ब्रजेश सिंह ?? (@brajeshsingh0) May 29, 2019
अब तो खुश हो न बेदर्द दुनिया वालो??दुनिया के ताने नही सहन कर पाई JCB, की आत्महत्या वेरी दुखद???#JCBkiKhudaai pic.twitter.com/fcUgsQfcEd
— faisal imam (@faisalimam20) May 29, 2019
JCB ki khudai#jcbkikhudai #JCBkiKhudaai #JCBKiKhudai #jcbkikhudayi #jcbmemes #JCB #WorldCup #JCBKiKudhayi pic.twitter.com/zeWTfrN19h
— Vijay Makavana (@HiravaBoy) May 29, 2019
आखिर क्यों वायरल हो रही है जेसीबी मशीन की खुदाई
दरअसल देश में जहां भी जेसीबी मशीन खुदाई कर रही होती है तो वहां काफी संख्या में लोग खुदाई को देखने पहुंचते हैं. अब खुदाई देखने के उन्हें पैसे तो बेशक नहीं मिलते लेकिन शायद सुकून मिलता होगा. तभी वे लोग इतनी शिद्दत से खुदाई का आनंद ले रहे होते हैं. इस बात को लेकर पहले भी काफी जोक्स और मीम्स बन चुके हैं. लेकिन शायद पहले इतनी जरूरी बात पर किसी का ध्यान नहीं गया होगा और जैसे ही गया तो अब हालात आपके सामने हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर