नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले तक सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर जमकर चर्चा की जा रही थी. चुनाव का नतीजा आया और बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली. अगले दिन से सब लोग अपनी दैनिक कार्यों में लग गए, सोशल मीडिया का माहौल कुछ हद तक शांत हो गया था कि अचानक जेसीबी मशीन पर ट्रॉलर्स की निगाहें टिक गई. जिसके बाद से जेसीबी मशीन की खुदाई को लेकर जमकर जोक्स और मीम्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने शुरू हो गए.
कुछ ही समय में जेसीबी मशीन इंटरनेट की स्टार बन गई. जेसीबी मशीन का स्टारडम भी कुछ ऐसा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी भी खुद को न रोक सकी और जेसीबी मशीन पर फोटो खिंचा कर इंस्टाग्राम पर शेयर की और तस्वीर वायरल हो गई. अब सवाल है कि आखिर अचानक देश में जेसीबी मशीन को लेकर इतनी दीवानगी क्यों ?
कुछ जोक्स से शुरू हुई जेसीबी की खुदाई आज मीम्स की बाढ़ बन चुकी है
चलिए आपको पहले थोड़ा जेसीबी के इतिहास के बारे में बता देते हैं. दरअसल काफी समय से यानी जबसे मैंने होश संभाला है, देख रहा हूं कि कैसे जब भी किसी इलाके में कोई जेसीबी मशीन की खुदाई का काम चलता है तो वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है. अब जाहिर ये लोग काम करने तो नहीं लेकिन खुदाई होते हुए जरूर देखने आते हैं.
हो सकता है खुदाई को देखना ज्यादा अच्छा लगता हो इसलिए देश में जहां भी जेसीबी मशीन खड़ी होती है लोग अपने आप पहुंच जाते हैं. इन सभी बातों को लेकर काफी समय सोशल मीडिया पर जोक्स भी बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इनका कोई कद्रदान नहीं था. लेकिन जैसे ही देश में आम चुनाव खत्म हुए लोगों की पसंद पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के अलावा जेसीबी मशीन भी बन गई. और जेसीबी मशीन पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई.
गर्लफ्रेंड, पत्नी, भाई हर रिश्ते से ऊपर उठकर लोगों की चाहत बनी जेसीबी
अब जब जेसीबी के मीम्स की बात की जा रही है तो हंसने की तैयारी कर लीजिए. सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे मीम्स बन चुके हैं जिन्हें देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. किसी-किसी जोक या मीम में तो जेसीबी को पत्नी और गर्लफ्रेंड से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. तो किसी में जेसीबी को प्यार बताया गया है. यही नही पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी जेसीबी के फेर से नहीं बच सके हैं. ट्रोलर्स ने राजनीतिक एंगल में भी जेसीबी को सेट कर दिया. नीचे देखिए जेसीबी पर बने कुछ मजेदार मीम्स
She : Tell me three magical words
He : JCB ki Khudai
She : #HeSheStories #breakup #JCBkikhudai #JCB pic.twitter.com/UCHtvF6hh2— Saloni (@Saloni_inolaS) May 28, 2019
निकले थे हम #सड़क पे ढूंढने #वाईफाई..
°
°
°
°#पटक दिया #मोबाइल वहीं.. जहां #चल रही थी #JCB की खुदाई.. 🙄😏— 🇮🇳 PARMOD SHARMA 🇮🇳 (@parmod__delhi) May 28, 2019
ऐ #JCB तूने क्या कर दिया 😂😂
पूरा भारत पागल है तेरे चकर में🙋🙋मेरे दोस्त बोल रहे और JCB क्या हाल ह तेरे pic.twitter.com/rn2fK2hrm0
— Ekanshi Singh 🇮🇳 (@Ekanshi_) May 28, 2019
waiting for #jcb to arrive pic.twitter.com/7AG2h1g6OB
— Vibhooti (@IshVibs) May 28, 2019
#JCB में बैठकर अगर वोट मांगते तो शायद जीत जाते
— S T (@taslimasayyed) May 28, 2019
सब #JCB देख लो सब
अब हमसे मत पूछना बस😀😀 pic.twitter.com/lnIFVWwdwf— ER गुरु त्रिपाठी (@guru4073T) May 28, 2019
*#JCB Driver is taking a nap
Meanwhile
Jab na howe #JCBKiKhudai #Jcbkikhudayi pic.twitter.com/sn3dRT2lAe— fannan_dj (@fannan_dj) May 28, 2019
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App#JCBkikhudai #JCB #Trending pic.twitter.com/MEDrIKxTvG
— Anup Negi (@anupnegi96720) May 28, 2019
Leave a Reply