October 14, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इसे कहते हैं किस्मत! खेतों में चलने वाला बना लखपति, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इसे कहते हैं किस्मत! खेतों में चलने वाला बना लखपति, वजह जान हो जाएंगे हैरान

इसे कहते हैं किस्मत! खेतों में चलने वाला बना लखपति, वजह जान हो जाएंगे हैरान

  • Google News

जयपुर: कहते हैं कि अगर किस्मत में कुछ लिखा होता है तो वो किसी न किसी तरीके से मिल ही जाता है. अगर किस्मत साथ देती है तो इंसान भल भर में राजा बन जाता है. ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब रातोंरात किसी की किस्मत चमक जाती है. कई बार लोगों के हाथ अचानक कुछ ऐसी चीज लग जाती है कि उनकी किस्मत भल भर चमक जाती है और अमीर हो जाते हैं. इससे जुड़े एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया, जिसमें खेत की जुताई के दौरान एक शख्स को मिट्टी का मटका मिला.

वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है. बताया जा रहा है कि खेत की जुताई के दौरान ये मटका तीन लोगों को मिला था. इसके बाद जैसे ही उन्होंने मटके के ऊपर लगे लाल रंग के कपड़े को हटाया तो उनके होश उड़ गए. अंदर से सोने की पांच बिस्किट के साथ-साथ सोने के गहने मिले. इसके बाद तीनों युवकों ने आपस में उसका बटवारा शुरू कर दिया और इस दौरान उनमें से एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है.

युवकों में होने लगी लड़ाई

इस वीडियो में दिखाया गया कि खेत में काम करने के दौरान युवकों के हाथ एक मटका लगा जिसमें लाखों का गहना निकला है. एक युवक द्वारा बुलाया गया दो मजदुर था, लेकिन उसने भी मटका देख लिया और इसी वजह से उसने भी अपना हिस्सा इसमें मांगा. हिस्सा नहीं देने पर उसने पुलिस को बता देने की धमकी भी दी. इसके बाद दोनों युवकों ने उसे कुछ गहने देकर मामला सांत करा दिया.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन