सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो अपनी मासूमियत और शरारती अंदाज से हर किसी के दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट बच्ची की मासूमियत और शरारती बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो अपनी मासूमियत और शरारती अंदाज से हर किसी के दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्यूट बच्ची की मासूमियत और शरारती बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे हैं. इस दौरान एक बच्चा गेट खोलने के लिए कहता है. टीचर बच्ची से गेट खोलने के लिए कहते हैं और इस दौरान बच्ची बेहद प्यार और मासूमियत से कहती है, ‘मैं काली हो जाऊंगी।’ टीचर थोड़ा हैरान होकर पूछते हैं, ‘तुम काले क्यों हो जाओगे?’ लड़की बड़े ही शरारती अंदाज में जवाब देती है, ‘अरे मुझे बारात में जाना है.
लड़की की बातें सुनकर टीचर मुस्कुराने लगते हैं और फिर कहते हैं, ‘अगर सूरज चमकेगा तो तुम काली हो जाओगी।’ जवाब में लड़की सिर हिलाते हुए हां कहती है. आगे क्या हुआ, टीचर तुरंत लड़की से गेट बंद करने को कहते हैं ताकि लड़की की मासूम बातें और भी मीठी लगें.
धूप से काली हो जाएंगी बारात जाना है… 😂 pic.twitter.com/vt8g9DZ8nY
— Lalita Rawat (@LalitaRawat_07) February 5, 2025
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यह एक प्यारी लड़की है।’ वीडियो देखने के बाद लोग बच्ची की मासूमियत और क्यूट बातों पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कितनी क्यूट है, शादी में फेशियल करा लो.’ दूसरे संगीतकार ने कहा, ‘ये मेरा बचपन है’ जबकि कुछ अन्य दर्शकों ने दिल वाली फोम शेयर की हैं। बच्ची की मासूमियत और प्यारी शैली ने सभी का दिल जीत लिया है।
टीचर की मुस्कान, बच्ची की छोटी-छोटी बातें और उनके क्यूट अंदाज ने इस वीडियो को वायरल कर दिया है. बच्चे अपनी बातें शरारती और इतनी संजीदगी से कहते हैं कि हमें हंसी और प्यार के पल दे देते हैं। उनकी मासूम बातें दिल को छू जाती हैं और हमें एहसास कराती हैं कि सादगी और सच्चाई कितनी खूबसूरत होती है।
ये भी पढ़ें: आपकी आवाज खूबसूरत है लेकिन मैं एक शब्द नहीं समझ पायाडोनाल्ड ट्रंप, Video वायरल