Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सांप के साथ इंफ्लुएंसर ले रहा था मजा, फिर प्राइवेट पार्ट को किया… वीडियो हुआ वायरल

सांप के साथ इंफ्लुएंसर ले रहा था मजा, फिर प्राइवेट पार्ट को किया… वीडियो हुआ वायरल

इंडोनेशिया के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. अक्सर सांपों के साथ खतरनाक स्टंट करने वाले इस प्रभावशाली शख्स का नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.

Advertisement
Influencer was having fun with a snake, then touched his private part... video went viral
  • January 23, 2025 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: इंडोनेशिया के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. अक्सर सांपों के साथ खतरनाक स्टंट करने वाले इस प्रभावशाली शख्स का नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप उनके प्राइवेट पार्ट को काट रहा है और सांप ने उस हिस्से को छोड़ने से इनकार कर दिया.

पूंछ से पकड़कर खड़ा है

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभावशाली शख्स सांप को पूंछ से पकड़कर खड़ा है. इसी दौरान सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काट लिया. वीडियो में वह पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है. शुरुआत में वह खड़े होकर सांप को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो वह आखिर में जमीन पर बैठ जाता है.

इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या ये मैंग्रोव सांप है? यह हल्का जहरीला होता है और इसके दांत पीछे की ओर होते हैं। शायद ये बात उसे पता हो. कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस सांप की प्रजाति पर चर्चा की. मैंग्रोव सांप दक्षिण एशिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक पाए जाते हैं और इन्हें बिल्ली-आंख वाले सांप भी कहा जाता है, क्योंकि इनकी आंखें बिल्ली की तरह होती हैं।

https://x.com/AnubhawMani/status/1882346401784602670?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1882346401784602670%7Ctwgr%5E8eb8a90f5f262be0f1526864bfb4adbad8131faa%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.theindiadaily.com%2Fviral%2Fsnake-bites-private-part-of-indonesia-influencer-grimaces-in-pain-video-goes-viral-news-62423

लोगों ने किया कमेंट

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा था कि मेरी जिंदगी में परेशानियां हैं, लेकिन अब लगता है कि कुछ भी नहीं है.’ एक ने लिखा, ‘जैसे ही मैंने वीडियो देखा, मुझे एक पल के लिए दर्द महसूस हुआ।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह सही कदम नहीं है, लेकिन मैं इसे समझ सकता हूं।’ प्रभावशाली अंगहारा शोजी अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं। वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं। अपने वीडियो में वह सांपों के साथ खतरनाक स्टंट करते हैं जैसे कि सांप के मुंह में अपनी जीभ डालना। इंस्टाग्राम पर उनके 350,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 460,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

 

ये भी पढ़ें: बाइक सवार ने खोया आपा, लड़की के मुंह पर मारा घूंसा, वीडियो वायरल

Tags

Influencer

Advertisement