नई दिल्ली: भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग पोस्ट के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. आनंद महिन्द्रा ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है,उसमें एक बुजुर्ग अपनी मधुर आवज़ में गाना गा रहा है.वीडिया में गाना गा रहे इस बुजुर्ग का नाम डॉ. सुरेश नंबियार बताया जा रहा है.
इस वीडियों में डॉ. सुरेश अपनी सुरीली आवाज में सिंगर मोहम्मद रफी के गाने को प्लेबैक सिंगर शान के साथ गाते दिख रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ.सुरेश नांबियार का यह वीडियो साल 2023 का है. आईसीआईसीआई बैंक ने साल 2023 में शाइन सिंगिंग कम्पटीशन का आयोजन किया था. जिसमें प्लेबैक सिंगर शान के साथ डॉ.सुरेश नांबियार को गाना गाते सुना जा सकता है. इस सिंगिंग कमप्टीशन के विजेता डॉ.सुरेश नांबियार बने थे.
इसी वीडियो को आनन्द महिन्द्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हम डॉ.नांबियार की इस खूबरसूरत आवाज से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. अगर उनको इस प्रतियोगिता में जाने का मौका मिला होता है तो वह प्रतियोगिता में जाकर डॉ.नांबियार को जाकर सुनते. आनंद महिन्द्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि यह आयोजन काफी पहले हुआ था.लेकिन मेरा ध्यान आज इस पर गया.उन्होंने कहा कि काश वह उस दिन इस आयोजन में खड़े होते और डॉ.नांबियार की तारीफ कर पाते.
This competition happened many months ago, but only caught my attention today…
And I wish I had been in the auditorium to stand and applaud Dr. Suresh Nambiar.
Because he has a captivating voice.
Because he’s an engaging performer on stage.
But most of all, because he shows… pic.twitter.com/UOeWkxitzA
— anand mahindra (@anandmahindra) March 26, 2024
आनन्द महिंद्रा ने कहा कि डॉ.सुरेश नांबियार के पास एक मनमोहक आवाज है.क्योंकि वह इस मंच पर एक आकर्षक कलाकार हैं. आनंद महिन्द्रा ने कहा कि डॉ.सुरेश नांबियार जी अपनी इस प्रस्तुति के जरिए हमको सिखाया कि हमारे अंदर जीवन की इच्छा कभी कम नहीं होनी चाहिए.हम सभी को हमारे जुनून को आवाज देने की याद दिलाने के नांबियार साहब का धन्यवाद.
आनंद महिन्द्रा की इस वीडियो को x पर अब तक चार लाख लोग देख चुके हैं.एक सोशल मीडिया के यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि डॉ.सुरेश नांबियारन ने वास्तव में अपनी शानदार आवाज से मंच पर अपनी पकड़ से सभी को मंत्रमुध कर दिया. एक और यूजर ने लिखा कि डॉ. सुरेश की 73 साल की उम्र में भी जीवन जीने की इच्छा कई लोगों के लिए मिशाल है.
आनंद महिंद्रा के पोस्ट किये गये वीडियो में डॉ. सुरेश नांबियार को मोहम्मद रफी के 1986 के क्लासिक गाने ‘जवानिया ये मस्त मस्त’ गाते सुना जा सकता है. आपको बता दें कि डॉ.सुरेश नांबियार दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कन्नूर जिले से हैं वह संयुक्त राज्य अरब अमीरात में एक डॉक्टर के रुप में काम कर चुके हैं.