नई दिल्ली: इंटरनेट पर कछ न कुछ वायरल होते रहते है, जिसमें कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं तो कुछ वीडियो को दिल दहला भी देते हैं. इससे जुड़े एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में पानी की खूंखार शिकारी मगरमच्छ को कछुए का शिकार करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में कैसे मगरमच्छ ने अपने जबड़ों में कछुए को फंसा रखा है, जो बेहद डरावना हैं.
कहते हैं कि इस जालिम शिकारी के जबड़ों में एक बार कोई फंस गया तो उसका जीवन का अंत होना तय है. इस वीडियो में मगरमच्छ अपने जबड़े में शिकार को दबाए नजर आ रहा है. इसी दौरान मगरमच्छ के जबड़ों में फंसे कछुए को खुद को बाहर निकलने के लिए छटपटाते हुए दिखाई दे रहा है. इस बीच फिसलन के कारण कछुआ मगरमच्छ के मुंह से निकलने ही वाला होता है, परंतु मगरमच्छ के जबड़ों से बचकर निकल पाना इतना आसान कहां होता है. इस दौरान बेरहम दिल शिकारी मगरमच्छ अपने जबड़े को इतना दबाता है कि कछुए टूट जाता है और सेकेंडों में काम तमाम कर देता है.
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) September 2, 2024
इस वीडियो को एक्स पर @TheBrutalNature नाम से शेयर किया गया है, जिसे अब तक चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका हैं, जबकि 40 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि यह ब्रूटल है, मगरमच्छ के जबड़े सच में बहुत मजबूत होते हैं. दूसरे ने लिखा कि यह नजारा देखना सबके बस की बात नहीं. तीसरे ने लिखा कि मगरमच्छ की जबड़े कितने दमदार हैं कि कछुए का खोल तक तोड़ दिया.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक