September 11, 2024
  • होम
  • Ghost Video: बाप रे! अंधेरी रात में डोसा खाने आई चुड़ैल, देख कर दहल जाएगा दिल

Ghost Video: बाप रे! अंधेरी रात में डोसा खाने आई चुड़ैल, देख कर दहल जाएगा दिल

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 10:53 am IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जिसको देख कर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। आपने भूत-प्रेतों को हमेशा फिल्मों में देखा होगा। परंतु इस वीडियो में एक चुड़ैल को शख्स ने आपनी आँखों के सामने देखा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी डर से कांपने लगेंगे। आइए जानते हैं इस वीडियो को विस्तार से?

डोसा खाने आई चुड़ैल

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान और डर गए हैं। इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि रात का समय है और आस-पास काफी सन्नाटा पसरा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक शख्स डोसा स्टॉल पर काम कर रहा है। शख्स स्टॉल पर डोसा बना ही रहा होता है कि तभी वहां पर एक लड़की की एंट्री होती है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जो लड़की डोसा स्टॉल पर आई है उसका चेहरा काफी डरवना लग रहा है। देखने वह किसी चुड़ैल की तरह लग रही है।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर चुड़ैल के चेहरे वाली लड़की का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही लड़की तब ज्यादा डरावनी दिखाई देती है जब वह मोबाइल कैमरे की तरफ एकटक देखती रहती है। वीडियो में दिख रहा है कि चुड़ैल ने लाल रंग की सलवार पहनी हुई है और गले में एक दुपट्टा डाला हुआ है और उसके बाल खुले हुए हैं और इतनी ही नहीं चुड़ैल का चेहरा एक तरफ से फटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कहां का है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya (@fear_facts1891)

Also Read…

सावधान! चिया सीड्स से जा सकती है आपकी जान, जानिए इसके सेवन का सही तरीका 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन