नई दिल्ली। नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना द्वारा इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर जुल्म करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में चुन-चुनकर हिंदुओं के घर और मंदिर जला दिए गए। बंगिस्तान के मेहरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में जान बचाने के लिए हिंदू अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए। बढ़ती हुई ज्यादती को देखकर हिंदुओं के सब्र का बांध टूट गया और अब वो खुद मैदान में आ गए हैं। इसी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें देर रात सभी मंदिर के बाहर पहरा दे रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि देर रात बड़ी संख्या में हिंदू मंदिरों के आगे पहरा दे रहे हैं। इस दौरान उनके हाथों में लाठी और तलवार भी है। वीडियो में मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में युवक बैठे हुए हैं। वीडियो देकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह का हालात देखकर दुःख व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इन्हें अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
It’s 12.00 am tonight.#AllEyesOnBangladeshiHindus pic.twitter.com/FXPRGw3eqS
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceofHindu71) August 12, 2024
अल्पसंख्यंकों के लिए फास्ट ट्रैक ट्राइब्यूनल का गठन हो।
अल्पसंख्यक सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
हिंदू रिलीजन वेलफेयर ट्रस्ट फाउंडेशन बनाया जाए।
पाली एजुकेशन बोल्ड मॉडर्न बनाया जाये।
दुर्गा पूजा के दौरान 5 दिनों का अवकाश हो।
अल्पसंख्यक मंत्रालय का गठन किया जाये।
ऐसी हिमाकत! बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने कहा- यूनुस आदेश दें तो शेख हसीना को भारत से उठा लाएंगे’
हिंदुओं के सैलाब और भारत के दबाव के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, बोला शेख हसीना…