लखनऊ: ताजमहल में शनिवार को दो युवक गंगाजल लेकर पहुंचा. इससे पहले कोई समझ पाता ये दोनों तहखाने में मौजूद मकबरे में गंगाजल चढ़ा दिया. वहीं ऐसा करने के बाद ताजमहल में तो हड़कंप मचा ही साथ ही साथ पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
वहीं ऐसे करने वाले युवक को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक़ इस पूरी घटना की जिम्मेदारी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने ली है. इस मामले को लेकर हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा है की ,’ ताजमहल में गंगाजल चढ़ाना हिन्दू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है और आगे भी गंगाजल चढ़ते ही रहेगें.
आगरा ताजमहल के अंदर कब्र पर अखिल भारत हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल चढ़ाया। CISF ने विनेश और श्याम को कस्टडी में लिया। जिलाध्यक्ष मीना राठौर कांवड़ लेकर आई थी, जिन्हें ताज के गेट पर रोक दिया। जबकि ये दोनों युवक बिसलेरी बोतल में पानी लेकर अंदर चले गए। pic.twitter.com/5wkSnETS5Z
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 3, 2024
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े शख्स ने बना लिया. वहीं दोनों युवक की पहचान विनेश और श्याम के रूप में हुई है, जो मथुरा के रहने वाले हैं. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले को लेकर पुष्टि नहीं की है. बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट कर रहे हैं.