• होम
  • खबर जरा हटकर
  • दोस्तों ने मिलकर मनाया पालतू कुत्ते का रॉयल जन्मदिन, फिर किया ऐसे जगह पर विश, देखें वीडियो

दोस्तों ने मिलकर मनाया पालतू कुत्ते का रॉयल जन्मदिन, फिर किया ऐसे जगह पर विश, देखें वीडियो

आजकल इंसान सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि जानवरों का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। आपने आमतौर पर अपने प्रियजनों के लिए बड़ी जन्मदिन पार्टियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते का शाही जन्मदिन देखा है? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के अपने प्यारे कुत्ते 'लूडो' का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मना रहे हैं.

Friends together celebrated the royal birthday of their pet dog, then made a wish at such a place, watch video
  • February 6, 2025 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आजकल इंसान सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि जानवरों का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। आपने आमतौर पर अपने प्रियजनों के लिए बड़ी जन्मदिन पार्टियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते का शाही जन्मदिन देखा है? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के अपने प्यारे कुत्ते ‘लूडो’ का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मना रहे हैं.

बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए हैं

इस वीडियो में खास बात यह है कि इन लड़कों ने लूडो का जन्मदिन मनाने के लिए फुटपाथ पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए हैं. इन होर्डिंग्स पर लिखा है, ‘हमारे प्यारे वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ एक अन्य होर्डिंग में मजेदार संदेश लिखा है, ‘

अपने भारतीयों पर गर्व करें, देसी कुत्ते अपनाएं।’ ऐसे दिलचस्प संदेशों के साथ कुत्ते का जन्मदिन समारोह आकर्षण का केंद्र बन गया है. इसके अलावा लूडो की बर्थडे पार्टी को और भी मजेदार बनाने के लिए लड़कों ने बड़े-बड़े केक भी काटे और धमाकेदार आतिशबाजी भी की. वीडियो में पूरा ग्रुप लूडो के साथ मस्ती में डूबा नजर आ रहा है. इन सभी ने मिलकर अपने प्रिय मित्र ‘लूडो’ की मदद की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anshu Chouhan (@anshu_09_chouhan)

 

मजेदार कमेंट कर रहे हैं

इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सभी इस अनोखी और प्यारी बर्थडे पार्टी पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आपने तो दिल खुश कर दिया, मेरे देशवासी किसी से कम थोड़े ही हैं.’ एक अन्य ने लिखा, ‘आखिरकार लूडो भाई मिल गया।’ एक अन्य कमेंट में लिखा गया, ‘सुपरहिट है भाई का जन्मदिन’, वहीं कुछ अन्य कमेंट में लोगों ने लूडो को ‘आतंक का दूसरा नाम’ और ‘टॉप रेटेड कुत्ता’ कहा.

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग कुत्तों के प्रति इतना प्यार और उत्साह देखकर खुश हैं. इस दोस्त ने यह भी साबित कर दिया कि हमारे प्यारे जानवरों को भी उतना ही प्यार और सम्मान मिलना चाहिए जितना हमें अपने दोस्तों और परिवार से मिलता है।

ये भी पढ़ें: टीचर के गेट खुलवाने पर मासूम बच्ची ने दिया क्यूट जवाब, Video देखकर याद आ जाएंगी बचपन