October 9, 2024
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एक ही लड़की के साथ सेक्स नहीं कर सकते बाप-बेटे, ISIS आतंकी इन नियमों से बनाते हैं शारीरिक संबंध
एक ही लड़की के साथ सेक्स नहीं कर सकते बाप-बेटे, ISIS आतंकी इन नियमों से बनाते हैं शारीरिक संबंध

एक ही लड़की के साथ सेक्स नहीं कर सकते बाप-बेटे, ISIS आतंकी इन नियमों से बनाते हैं शारीरिक संबंध

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 1, 2024, 2:07 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट यानी ISIS की क्रूरता से पूरी दुनिया वाकिफ है। यह आतंकी संगठन धर्म के नाम पर गर्दन काटने के लिए जाना जाता है। इस्लामिक स्टेट में महिलाओं के साथ उच्च स्तर की हैवानियत की जाती है। ISIS में महिलाओं के साथ संबंध बनाने को लेकर नियम है। इसके तहत यह तय किया जाता है कि गुलाम महिलाओं के साथ उसके मालिक कब सेक्स कर सकते हैं। यह फ़तवा की तरह होता है और इसे मानना बाध्य है।

दस्तावेज में हुए थे खुलासे

साल 2015 में अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज़ ने सीरिया में ISIS के शीर्ष लोगों के यहां छापा मारा था। इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गए, जिसमें उनका सेक्स को लेकर एक नियम भी था। आईएसआईएस 12 साल से भी कम उम्र की लड़कियों को अगवा कर लेता है। फिर वो उसे सीरिया और इराक में अलग-अलग जगहों पर भेज देते हैं। इसके बाद उन्हें वहां बेच देते हैं या तोहफे में दे दिया जाता है। इन महिलाओं को फिर बलात्कार से हर दिन गुजरना पड़ता है।

इन नियमों का पालन जरूरी

इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी फतवे में कहा गया है कि पिता और पुत्र एक ही गुलाम महिला के साथ संबंध नहीं बना सकते। यह प्रतिबंधित किया गया है। अगर किसी ने मां-बेटी को गुलाम बना रखा है तो दोनों के साथ यौन संबंध नहीं बना सकता, किसी एक के साथ ही रिश्ता रखना होगा। अगर किसी दिन महिला की बेटी के साथ संबंध बना लेता है तो फिर उसकी मां के साथ शारीरिक जरुरत नहीं पूरी कर सकता।

 

 

इजरायल के खिलाफ खड़ा होगा भारत! ईरान ने कह दी ऐसी बात कि मोदी पर फट पड़ेंगे नेतन्याहू

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन