नई दिल्ली: (Coca Cola Smartphone) गर्मी हो या सर्दी लोग कोल्ड-ड्रिंक का लुत्फ़ उठाते हुए कई बार नज़र आते हैं। ख़ासकर जब ज़िक्र कोल्ड-ड्रिंक का हो तो लोग Coca Cola को ज़्यादा तरजीह देते हैं। ख़ैर ऐसे में आपने भी Coca Cola की Cold Drink तो ज़रूर पी होगी लेकिन हम आपको एक ऐसी ही हैरान करने वाली ख़बर देने वाले हैं जिसके बारे में शर्तिया तौर पर आपने नहीं सोचा होगा।
जी हाँ, अब आप Coca Cola Smartphone भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाज़ार में ऐसी ही ख़बरें गर्दिश कर रही है कि जल्द ही दुनिया की दिग्गज मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी Coca Cola अपने एक शानदार सा स्मार्टफोन पेश करने वाली है। यही नहीं, ख़बरों के साथ ही नए Coca Cola Smartphone की तस्वीरें भी ख़ूब वायरल हो रही है।
हम आपको बता दें कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर Coca Cola के स्मार्टफोन की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में Coca Cola Logo के साथ लाल रंग के स्मार्टफोन नज़र आ रहा है। कारोबारी दुनिया पर निगाहें रखने वाले इस बात का दावा पेश कर रहे हैं कि Coca Cola अपने एक नया शानदार फोन पेश करने वाली है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी Coca Cola कंपनी के ज़रिए किसी भी किस्म का कोई ऑफिशियल नोट या बयान जारी नहीं किया गया है। जिसका मतलब है कि Coca Cola कंपनी ने इस बात की तस्दीक या इसे ख़ारिज नहीं किया है। साथ ही इंटरनेट पर ऐसी भी ख़बरें तेज़ हैं कि Coca Cola कंपनी साल के शुरुआती 6 महीनों के दरमियान अपना स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
ख़बरों की मानें तो, Coca Cola कंपनी किसी चीनी स्मार्टफोन कंपनी के साथ कोलैब करके यानी कि साथ मिलकर इस फोन को पेश करेगी। यह फोन मिड-रेंज होगा। जिसकी कीमत आम आदमी के मुताबिक़ ज़्यादा नहीं होगी। इस फोन में मिलने वाली सहूलियतों की बात करें तो आपको इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा दिया जाएगा।
बात करें फोन के नाम की तो इस फोन का नाम Cola Phone (‘कोला फोन’) हो सकता है। जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा आपको 16 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले 7.6 इंच होगी और इसमें आपको 5000 mAh बैटरी दी जाएगी। बात करें स्टोरेज की तो इस फोन में आपको 4, 6 और 8 GB RAM के साथ लाया जा सकता है।
[Exclusive] Here's the all new #Cola Phone ?
Can confirm that the device is launching this quarter in India.
Coca-Cola is collaborating with a smartphone brand for this new phone.
Feel free to retweet.#ColaPhone pic.twitter.com/QraA1EHb6w— Mukul Sharma (@stufflistings) January 24, 2023
ख़बरों की मानें तो, इस फोन की कीमत क़रीब 20 हाजर रुपये से ऊपर-नीचे हो सकती है। तो कैसी लगी आपको ख़बर? क्या आपके ज़हन में कभी ऐसा ख़्याल आया था कि जिस कंपनी की कोल्ड-ड्रिंक आप बड़े लुत्फ़ के साथ पीते हैं, आने वाले वक़्त में उस कंपनी का स्मार्टफोन भी आपके हाथों में हो सकता है। ट्वीटर पर लोग तेज़ी से इस फोन के बारे में ट्वीट कर रहे हैं।