• होम
  • खबर जरा हटकर
  • वेलेंटाइन पर भूलकर भी न दें अपने पार्टनर को ये तोहफा, रिश्ते में आएगी खटास, जानिए क्या है सही गिफ्ट?

वेलेंटाइन पर भूलकर भी न दें अपने पार्टनर को ये तोहफा, रिश्ते में आएगी खटास, जानिए क्या है सही गिफ्ट?

वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का दिन होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को खास महसूस कराने के लिए गिफ्ट्स देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर गिफ्ट आपके रिश्ते को मजबूत नहीं करता? कुछ गिफ्ट्स ऐसे होते हैं जो सामने वाले को खुश करने की बजाय उन्हें असहज महसूस करा सकते हैं।

Valentine's Day
  • February 7, 2025 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का दिन होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को खास महसूस कराने के लिए गिफ्ट्स देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर गिफ्ट आपके रिश्ते को मजबूत नहीं करता? कुछ गिफ्ट्स ऐसे होते हैं जो सामने वाले को खुश करने की बजाय उन्हें असहज महसूस करा सकते हैं और आपके रिश्ते में खटास ला सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका वेलेंटाइन स्पेशल रहे और आपके रिश्ते में कोई गलतफहमी न आए, तो इन गिफ्ट्स को देने से बचें।

1. बहुत सस्ते या बेकार क्वालिटी के गिफ्ट्स

गिफ्ट की कीमत मायने नहीं रखती, लेकिन अगर आप बहुत ही सस्ता और बिना किसी भावना के गिफ्ट देते हैं, तो इससे आपके पार्टनर को यह लग सकता है कि आपने उन्हें सीरियसली नहीं लिया। गिफ्ट में भावना ज़रूरी होती है, इसलिए कुछ ऐसा चुनें जो आपके पार्टनर को पसंद आए और जिसे देखकर उन्हें लगे कि आपने उनके लिए सोच-समझकर गिफ्ट लिया है।

2. फिटनेस से जुड़े गिफ्ट्स

अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक नहीं है, तो उन्हें जिम का सब्सक्रिप्शन, वेट लॉस बेल्ट या कोई वजन कम करने से जुड़ा गिफ्ट देना उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुँचा सकता है। ऐसा गिफ्ट देकर आप उन्हें यह संकेत दे सकते हैं कि आप उनके शरीर या लुक्स से खुश नहीं हैं, जिससे रिश्ता खराब हो सकता है।

3. कैश या गिफ्ट कार्ड

वेलेंटाइन डे प्यार जताने का दिन है, न कि फॉर्मल ट्रांजैक्शन करने का। कैश या गिफ्ट कार्ड देने से यह लगता है कि आप बस औपचारिकता निभा रहे हैं और आपने अपने पार्टनर के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया। यह आपके रिश्ते की गहराई को कम कर सकता है।

4. पूर्व प्रेमी या प्रेमिका से जुड़ी कोई चीज़

अगर आप गलती से भी अपने एक्स से जुड़ा कोई गिफ्ट अपने पार्टनर को देते हैं या उसकी कोई बात करते हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपके वर्तमान पार्टनर को असुरक्षा महसूस हो सकती है और आपका रिश्ता बिगड़ सकता है।

5. बहुत ज्यादा व्यक्तिगत

अगर आपका रिश्ता नया है और आप अभी एक-दूसरे को ठीक से नहीं जानते, तो बहुत ज्यादा इंटिमेट या निजी गिफ्ट देना आपके पार्टनर को असहज कर सकता है। उदाहरण के लिए, बहुत महंगा परफ्यूम, नाइटवियर या पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स देना गलत संकेत दे सकता है। ऐसे गिफ्ट्स देने से पहले अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को जरूर समझें।

6. नकली या डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स

कई लोग महंगे ब्रांड्स का सस्ता या नकली वर्जन खरीदकर गिफ्ट कर देते हैं, लेकिन अगर आपका पार्टनर इसकी सच्चाई जान गया तो यह आपके लिए शर्मिंदगी भरा हो सकता है। इससे आपके इरादों पर भी शक हो सकता है, इसलिए हमेशा ओरिजिनल और क्वालिटी गिफ्ट ही दें।

7. जबरदस्ती दिया गया गिफ्ट

अगर आपका पार्टनर किसी खास चीज़ को पसंद नहीं करता, फिर भी आप वही चीज़ गिफ्ट में देते हैं, तो यह गलतफहमी पैदा कर सकता है। गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जिससे आपके पार्टनर को खुशी मिले, न कि ऐसा जिसे देखकर वे मजबूरी में स्माइल करें।

तो क्या दें सही गिफ्ट?

अगर आप अपने पार्टनर को सच में खुश करना चाहते हैं, तो उनकी पसंद-नापसंद को ध्यान में रखें। कुछ अच्छे गिफ्ट आइडियाज ये हो सकते हैं, जैसे-उनकी पसंदीदा किताब, पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम या एल्बम, कोई ऐसा गिफ्ट जो उनकी हॉबी से जुड़ा हो, हाथ से लिखा हुआ एक प्यार भरा नोट या फिर रोमांटिक डेट प्लान करना।

Also Read…

जया एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, मिलेगी कष्टों से मुक्ति, बरसेगा अपार धन