नई दिल्ली: आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे. उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें सीख भी मिलती है. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती हैं. हालांकि इस समय गाजियाबाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोसाइटी में शराब के नशे में एक डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की.
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बता दें कि ये घटना गाजियाबाद के मुरादनगर में लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसायटी की बताई जा रही है. वहीं डॉक्टर का नाम राजेश शर्मा बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है की शर्मा की बहस कुछ लोग और गार्ड के साथ हो जाती है, देखते ही देखते ये बहस हाथापाई और उसके बाद मारपीट में बदल जाती है.
बताया जा रहा है की ये मारपीट जब हुई, तो डॉक्टर शराब के नशे में धुत था. हालांकि इस फुटेज के तौर पर डॉक्टर और उसके दोस्तों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वीडियो में आप देख सकते है कि लाग गंजी पहना हुए शख्स किस तरह से डॉक्टर को धक्का देता है. वहीं धक्का देने के बाद बात बढ़ जाती है. जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई जैसा महौल हो जाता है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कमेंट भी कर रहे हैं.