नई दिल्ली: हम सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखते हैं. उनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारी हंसी छूट जाती हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनहें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है कि 18 फीट का कोबरा सांप नाली में घुस जाता है.
वीडियो में आप देख सकते है कि सांप किस तरह से बिल में घुसा है और दो युवक उसे निकालने में लगे हुए हैं. वहां पर कुछ लोग भी मौजूद हैं, जिनकी आवाज सुनाई दे रही हैं. वहीं युवक जब सांप को पकड़ते हैं, तो डंसने की कोशिश भी करता है, लेकिन कोशिश नाकाम होती है. वहीं दोनों मिलकर सांप को पकड़ ही लेते हैं. हालांकि जब सांप को दोनों युवक पकड़ लेते हैं, तो वहां पर जोर की चिल्लाने की आवाज आती हैं.
Masterfully handling and capturing a Cobra. pic.twitter.com/dNoYp3kKpL
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 6, 2024
बता दें कि इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है. वहीं इस वीडियो को अब तक 3M से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आना शुरु हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये कोबरा है, इस बंदे में काफी हिम्मत है. दुसरे यूजर ने लिखा है कि बढ़िया.