नई दिल्ली: आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे. उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें सीख भी मिलती है. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती हैं. हालांकि इस समय यूपी के आगरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों ने हाईवे पर ही जन्मदिन का सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस दौरान इन युवकों ने जमकर बवाल भी मचाया. वहीं वीडियो में आप देख सकते है कि लाइन से कार लगाकर केक काटा गया और आतिशबाजी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं आप वीडियो में आप देख सकते है कुछ लड़के आगरा के नेशनल हाईवे पर कई कार लगाकर एक कार के बोनट पर 8 से 10 केक काटते हुए नजर आ रहे है. इसी दौरान बीच हाईवे पर ही आतिशबाजी भी की गई. हालांकि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों की तरफ से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से युवक हाईवे पर केक काट रहे है और पटाखे भी छोड़ रहे हैं. वहीं रोड पर से गाड़ियां भी जा रही है. वो लोग केक कटने के बाद एक-दूसरे के चेहरे पर केक भी लगा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कमेंट भी कर रहे हैं.