कहते हैं प्यार का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति. ऐसा कहीं भी और किसी के साथ भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के एक लड़के के साथ. उन्हें एक अमेरिकी लड़की से प्यार हो गया. ये प्यार इतना खास था कि दोनों ने शादी कर ली.
नई दिल्ली: कहते हैं प्यार का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति. ऐसा कहीं भी और किसी के साथ भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के एक लड़के के साथ. उन्हें एक अमेरिकी लड़की से प्यार हो गया. ये प्यार इतना खास था कि दोनों ने शादी कर ली. खबरों के मुताबिक, अमेरिकी लड़की बिहार आकर शादी करने को तैयार हो गई और लड़के के साथ 7 फेरे ले लिए. अब उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे यूजर्स शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बिहार के लड़के और अमेरिकी लड़की की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी लड़की भारतीय मेकअप के साथ साड़ी और ज्वैलरी पहने नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग दुल्हन को भारतीय परिधान में देखकर काफी खुश हैं. भारत के बारे में बोलते हुए बिहारी बाबू की अमेरिकी दुल्हन ने कहा- मुझे भारत बहुत पसंद आया. मेरा नया परिवार भी अच्छा लग रहा है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. सबने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया.
बिहारी बाबू लाया अमरीकी दुल्हन pic.twitter.com/tEZpnlhOuf
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 21, 2025
इस वीडियो को @KreatelyMedia नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- “बिहार की बात ही निराली है. बिहार के लोग हर उस काम को करने की कोशिश करते हैं जो असंभव है.” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- ‘डॉलर में डील कर रहे हो भाई.
ये भी पढ़ें: टैक्सी में बिठाया फिर किया ये ‘घिनौना’ काम, लूटे 3000 फिर हुआ फरार, पढ़ें यहां…